सरदारशहर (चूरू). जिले में सरदारशहर तहसील की ढाणी कालेरा में एक छप्पर में आग लगने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने के समय बच्चे छप्पर में खेल रहे थे. हादसे की सूचना मिलने पर चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक एवं एसपी तेजस्विनी गौतम, एसडीएम रीना छीपा मौके पर पहुंची. जिला कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है.
छप्पर के गेट पर गिर गई पट्टियां और लकड़ियां-
छप्पर में आग लगने से छप्पर की पट्टियां और लकड़ियां दरवाजे पर गिर गई. इससे बच्चे बाहर नहीं निकल सके. छप्पर में आग लगने पर परिवार के लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इसी छप्पर में उनके बच्चे हैं. बाद में जब बच्चे दिखाई नहीं दिए तो देखा गया कि बच्चे छप्पर के अंदर ही जिंदा जल गए है. जिनकी उम्र 3 साल से 6 साल तक की है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव के चौथे चरण से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 RAS अफसर इधर से उधर
छप्पर में आग लगती देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन वे बच्चों की जान नहीं बचा सके. इस घटना के बाद में गांव में शोक की लहर छा गई. तो वहीं हर कोई हतप्रभ रह गया. एक साथ चार बच्चों की जान जाने से गांव का हर कोई व्यक्ति गम में डूबा हुआ नजर आया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.