चूरू. जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में जिले में एक साथ 36 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 22564 लोगों के कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिए जा चुके हैं. संक्रमण का पता लगाने के लिए यहां सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कार्मिकों के कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिए जा रहे हैं. जो भीड़-भाड़ वाले दफ्तर हैं, जहां लोगों का अधिक आना-जाना होता है. यहां बढ़ते पॉजिटिव केसों के बीच जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है.
पढ़ें- चूरू: नगर परिषद का सहायक प्रशासनिक अधिकारी APO, जादू टोने का लगा था आरोप
मंगलवार शाम तक यहां 1163 लोगों के जिले में एक ही दिन में सैंपल लिए गए. सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि सुजानगढ़ के 16, सांडवा के 3, चाडवास के 10, देवानी का एक, रतनगढ़ के वार्ड संख्या 32 के दो और वार्ड संख्या 34 का एक, राजगढ़ के गागड़ियाबास का एक और तारानगर के गोगरिया चारणान का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी प्रकार सरदारशहर के मांगासर का एक, चूरू के वार्ड संख्या 17 का एक, खंडवा व खुनसीसर के एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं.
दफ्तरों में सैंपलिंग
बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के बीच जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद यहां चिकित्सा विभाग की टीमों ने सैंपलिंग के कार्य में तेजी लाने का काम किया है. सरकारी दफ्तरों में भी बड़े स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. चूरू में अब तक नगर परिषद, एडीआर सेंटर, पंचायत समिति, पशु पालन विभाग में कार्यरत कार्मिकों के कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिए जा चुके हैं.
सबसे अधिक मामले सुजानगढ़ में
जिले में वर्तमान में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस जिले की सुजानगढ़ तहसील में हैं. यहां मृत्यु भोज में शामिल एक ही परिवार के 25 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इनके सम्पर्क में आए कई लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.