ETV Bharat / state

चूरू में 16.5 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - डोडा पोस्त चूरा

चूरू NH-52 पर दूधवाखारा थाना पुलिस ने डोडा पोस्त चूरा और अफीम के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जब्त की गई अफीम और डोडा पोस्त चूरा की कीमत लगभग 90 हजार बताई जा रही है.

rajasthan news in hindi, churu news in hindi, smugglers arrested, doda popped sawdust and opium, smugglers arrested in Churu, तस्कर गिरफ्तार, डोडा पोस्त चूरा, अफीम बरामद
16 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:00 PM IST

चूरू. जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रक के केबिन में छुपा कर ले जाया जा रहा डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिले में चलाए गए मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चूरू से राजगढ़ की तरफ जा रहे ट्रक को रुकवाकर जानकारी ली तो ट्रक में लुधियाना पंजाब निवासी आरोपी अमनदीप, यादविंदर सिंह और जसवीर सिंह मिले. जिनके पास से पुलिस ने डोटा पोस्त चूरा और अफीम जब्त की है.

16 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें

ट्रक के केबिन की तलाशी के दौरान पुलिस को 16 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम मिली. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दूधवाखारा थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी को पत्र, BTP पर लगाया धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का आरोप

मामले की जांच सदर थाना अधिकारी रामनारायण चोयल को सौंपी गई है. वहीं, जब्त डोडा पोस्त चूरा और अफीम की अनुमानित कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह खेप मध्य प्रदेश से पंजाब लेकर जा रहे थे.

चूरू. जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रक के केबिन में छुपा कर ले जाया जा रहा डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिले में चलाए गए मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चूरू से राजगढ़ की तरफ जा रहे ट्रक को रुकवाकर जानकारी ली तो ट्रक में लुधियाना पंजाब निवासी आरोपी अमनदीप, यादविंदर सिंह और जसवीर सिंह मिले. जिनके पास से पुलिस ने डोटा पोस्त चूरा और अफीम जब्त की है.

16 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें

ट्रक के केबिन की तलाशी के दौरान पुलिस को 16 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम मिली. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दूधवाखारा थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी को पत्र, BTP पर लगाया धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का आरोप

मामले की जांच सदर थाना अधिकारी रामनारायण चोयल को सौंपी गई है. वहीं, जब्त डोडा पोस्त चूरा और अफीम की अनुमानित कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह खेप मध्य प्रदेश से पंजाब लेकर जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.