चूरू. जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 282 पहुंच गई है. बता दें कि तीनों पॉजिटिव जिले की रतनगढ़ तहसील से हैं.
वहीं जिले में अब तक 188 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. बता दें कि जिले में अब तक रिकवरी रेट 67.6 फीसदी रहा है. यहां के कोविड केयर सेंटर में पॉजिटिव मरीजों का चिकित्सक आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार उपचार कर रहे हैं.
साथ ही पॉजिटिव मरीजों का इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का सहारा भी लिया जा रहा है. यहां पॉजिटिव मरीज 8 से 10 दिनों के उपचार के बाद ठीक हो रहे है. वहीं रतनगढ़ तहसील में आए तीनों पॉजिटिव अन्य राज्य से यहां आए थे.
पढ़ेंः दिग्विजय समेत 150 कार्यकर्ताओं पर केस, साइकिल रैली निकालना पड़ा भारी
पॉजिटिव आए युवक 2 दिन पहले एक दिल्ली से तो दूसरा महाराष्ट्र से और तीसरा पंजाब से यहां आया था. पॉजिटिव आए युवकों में रतनगढ़ शहर के वार्ड संख्या 26 का एक 35 वर्षीय युवक, दूसरा वार्ड संख्या 31 का 40 वर्षीय व्यक्ति है और तीसरा पॉजिटिव युवक रतनगढ़ तहसील के रत्नसरा गांव का युवक है.