ETV Bharat / state

चूरू: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

चूरू में अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान गुरुवार को कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न वर्गों के 250 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे.

चूरू न्यूज़, Corona Warriors honored
चूरू में कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:15 AM IST

चूरू. जिले में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के साथ ही जिला प्रशासन और कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से चलाए जा रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान गुरुवार को कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न वर्गों के 250 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों, एएनएम, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पैरामेडिकल स्टाफ, भामाशाहों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

चूरू में कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

पढ़ें: SPECIAL: निराली के प्रयास को सलाम, कोरोना योद्धाओं को अब तक 1000 मास्क कर चुकी वितरित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है और हमें उनके विचारों पर चलते हुए अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की जरूरत है. चूरू के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक मिसाल पेश की है.

पढ़ें: धौलपुर: महिला कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

वहीं, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने जिले में कोरोना महामारी और रिकवरी रेट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यहां स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन, किसी भी प्रकार की लापरवाही हमारे लिए खतरा बन सकती है. इसलिए सभी लोग जरूरी एहतियात बरतें और अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बने. घर से निकलते वक्त मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

चूरू. जिले में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के साथ ही जिला प्रशासन और कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से चलाए जा रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान गुरुवार को कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न वर्गों के 250 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों, एएनएम, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पैरामेडिकल स्टाफ, भामाशाहों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

चूरू में कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

पढ़ें: SPECIAL: निराली के प्रयास को सलाम, कोरोना योद्धाओं को अब तक 1000 मास्क कर चुकी वितरित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है और हमें उनके विचारों पर चलते हुए अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की जरूरत है. चूरू के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक मिसाल पेश की है.

पढ़ें: धौलपुर: महिला कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

वहीं, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने जिले में कोरोना महामारी और रिकवरी रेट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यहां स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन, किसी भी प्रकार की लापरवाही हमारे लिए खतरा बन सकती है. इसलिए सभी लोग जरूरी एहतियात बरतें और अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बने. घर से निकलते वक्त मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.