सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में एक साथ 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक ही परिवार के 25 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड रेस्पांस टीम द्वारा तीन एम्बुलेंस के जरिए चूरू कोविड सेंटर भेजा गया.
सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल के चिकित्सक दिलीप सोनी ने बताया कि इस परिवार के दो सदस्य हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके लौटे थे. वहीं, जिसका अंतिम संस्कार करने परिवार के ये 2 सदस्य गए थे, वह शख्स भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अस्थि विसर्जन से लौटने के बाद परिवार के सभी सदस्य मृत्युभोज में शामिल हुए थे. इसके बाद शुक्रवार को परिजनों और उनके संपर्क में आए 86 लोगों के सैम्पल लिए गए. जिनमें से शनिवार को 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें : कोटा में कोरोना का महाविस्फोट, 81 मरीज मिले संक्रमित
नगरपरिषद ने इसके बाद वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया और प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ड को सील करवाया. इसके बाद एएसपी सीताराम माहिच, नगरपरिषद के उप सभापति बाबूलाल कुलदीप ने वार्ड का दौरा कर पूरे वार्ड की प्रत्येक गली को बेरिकेड लगाकर बंद किया. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की.
अकेले सुजानगढ़ से 25 संक्रमित...
चूरू जिले में शनिवार को 28 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इनमें अकेले सुजानगढ़ से 25 लोग पाए गए हैं. वहीं, एक सरदारशहर, एक चूरू तथा राजगढ़ का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितओं का आंकड़ा 593 पहुंच गया है. इनमें 457 व्यक्ति रिकवर हुए हैं. अभी जिले में 133 मरीज एक्टिव हैं, जबकि अब तक 19 हजार 254 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.