ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: चूरू में 2086 लोग होम आइसोलेशन में - corona virus news

चूरू में कोरोना वायरस के चलते कुल 2086 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है. वहीं जिले में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए हुए व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समितियों के द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है.

corona virus news , churu news, rajasthan news, चूरू में कोरोना वायरस, चूरू में लॉकडाउन , कोरोना वायरस से बचाव
2086 लोग होम आइसोलेटेड
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 12:02 AM IST

चूरू. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चूरू में प्रशासन अलर्ट है. जिले में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए हुए 2086 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से इन पर विशेष निगरानी की जा रही है.

2086 लोग प्रशासन की विशेष निगरानी में है

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जिले के उपखंड अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि होम आइसोलेशन का कोई व्यक्ति उल्लंघन कर रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को जिले के दूरस्थ स्थान पर आइसोलेट कर दें. जिले में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए हुए व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समितियों के द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

सबसे ज्यादा 695 लोग रतनगढ़ में-

जिले में कुल 2086 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है. सबसे ज्यादा 695 रतनगढ़ ब्लॉक में है. तो वहीं सबसे कम व्यक्ति तारानगर में 87 है. इसी तरह चूरू ब्लॉक में 416, राजगढ़ में 141, सुजानगढ़ में 647 और सरदारशहर में 100 लोग होम आइसोलेशन में है. वहीं यह सभी व्यक्ति विशेष निगरानी में है.

बाहर से आए लोगों की सूचना दे प्रशासन को-

प्रशासन की ओर से आमजन से अपील भी की जा रही है कि यदि कोई व्यक्ति पिछले 14 दिन में विदेश से लौटा है, तो उसकी सूचना प्रशासन को भिजवाए. ताकि ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया जा सके.

पढ़ेंः कोरोना खौफ के बीच जयपुर के मानसरोवर इलाके में फटा ट्रांसफॉर्मर, घरों में उपकरण जले

साथ ही यदि उसे किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण है तो उसकी जांच और इलाज करवाया जा सके. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए है. चूरू जिला कंट्रोल रूम 01562- 251322 और 01567 22203 पर संपर्क कर सकते है.

बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से चूरू आ रहे है लोग-

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉक डाउन के बाद गुजरात और महाराष्ट्र सहित दूसरे कई राज्यों से चूरू के लोग जिले में आ रहे है. ऐसे में कोई संक्रमित व्यक्ति सीधा गांव नहीं पहुंच जाए, इसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है.

चूरू. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चूरू में प्रशासन अलर्ट है. जिले में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए हुए 2086 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से इन पर विशेष निगरानी की जा रही है.

2086 लोग प्रशासन की विशेष निगरानी में है

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जिले के उपखंड अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि होम आइसोलेशन का कोई व्यक्ति उल्लंघन कर रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को जिले के दूरस्थ स्थान पर आइसोलेट कर दें. जिले में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए हुए व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समितियों के द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

सबसे ज्यादा 695 लोग रतनगढ़ में-

जिले में कुल 2086 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है. सबसे ज्यादा 695 रतनगढ़ ब्लॉक में है. तो वहीं सबसे कम व्यक्ति तारानगर में 87 है. इसी तरह चूरू ब्लॉक में 416, राजगढ़ में 141, सुजानगढ़ में 647 और सरदारशहर में 100 लोग होम आइसोलेशन में है. वहीं यह सभी व्यक्ति विशेष निगरानी में है.

बाहर से आए लोगों की सूचना दे प्रशासन को-

प्रशासन की ओर से आमजन से अपील भी की जा रही है कि यदि कोई व्यक्ति पिछले 14 दिन में विदेश से लौटा है, तो उसकी सूचना प्रशासन को भिजवाए. ताकि ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया जा सके.

पढ़ेंः कोरोना खौफ के बीच जयपुर के मानसरोवर इलाके में फटा ट्रांसफॉर्मर, घरों में उपकरण जले

साथ ही यदि उसे किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण है तो उसकी जांच और इलाज करवाया जा सके. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए है. चूरू जिला कंट्रोल रूम 01562- 251322 और 01567 22203 पर संपर्क कर सकते है.

बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से चूरू आ रहे है लोग-

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉक डाउन के बाद गुजरात और महाराष्ट्र सहित दूसरे कई राज्यों से चूरू के लोग जिले में आ रहे है. ऐसे में कोई संक्रमित व्यक्ति सीधा गांव नहीं पहुंच जाए, इसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.