चूरू. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां सोमवार को भी 20 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है. चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार चूरू के एयू बैंक के दो कार्मिक सहित जिले के 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में सैम्पलिंग और सर्वे का दायरा भी बढ़ा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि यहां चिकित्सा विभाग की अलग अलग टीमें सैम्पलिंग का कार्य कर रही है. चिकित्सा विभाग की टीमों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा साहयोगिनी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर रही है. सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में अबतक 45 हजार से ज्यादा लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि मिशन लीजा के तहत जिले में सैम्पलिंग का कार्य भी जारी है. कम्युनिटी स्प्रिडिंग जांचने के लिए उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिन में साढ़े तीन हजार के करीब सैम्पलिंग हुई थी और जांच लैब में पीसीआर किट की उपलब्धता नहीं होने के चलते जांच में देरी हुई है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में 1,346 कोरोना पॉजिटिव आए सामने, 24 घंटों में 12 की मौत, कुल आंकड़ा 71,955
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में रतनगढ़ के वार्ड संख्या 7 का एक और एक अन्य तथा राजलदेसर, बिदासर का एक-एक सरदारशहर के वार्ड संख्या 10 का एक और काका कॉलोनी का एक व्यक्ति जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आया है. इसी प्रकार राजगढ़ के वार्ड संख्या 1 के तीन, वार्ड संख्या 4 के चार व्यक्ति, चूरू के 2 बैंक कर्मचारी सहित चार व्यक्ति और दो तारानगर के लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 879 हो गई है.