चूरू. जिले के राजगढ़ में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अज्ञात लोगों ने दो दिन की नवजात को लावारिस छोड़ दिया. नवजात पैसेंजर ट्रेन के टॉयलेट के पास मिली.
जिले में एक बार फिर लावारिस हालत में नवजात मिलने का मामला सामने आया है, जहां राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी श्री गंगानगर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के टॉयलेट के पास लावारिस हालत में नवजात मिली है. सूचना पर मौके पर पहुंची राजगढ़ जीआरपी पुलिस नवजात को राजगढ़ के स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को चूरू के MCH अस्पताल के लिए रैफर कर दिया, जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से MCH अस्पताल लाया गया. नवजात को अस्पताल के FBNC वार्ड में भर्ती किया गया है.
पढ़ें: पालना गृह में नवजात बच्ची को छोड़ फरार हुई कलियुगी मां, नवरात्रि में भी नहीं पसीजा दिल
MCH अस्पताल के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की एक टीम लगातार नवजात की मॉनिटरिंग कर रही है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इकराम हुसैन ने बताया कि नवजात का जन्म दो से तीन दिन पहले हुआ है. नवजात का वजन 2 किलो 200 ग्राम है और नवजात की हालत स्थिर है. बता दें कि इससे एक हफ्ते पहले रतनगढ़ अस्पताल के पालना गृह में नवजात शिशु मिला था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद MCH अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था, जहां उसका उपचार जारी है.