रेनवाल (जयपुर). कस्बे निकटवर्ती दांतारामगढ़ थाना इलाके के कुली गांव में शराब के एक ठेके को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन समय पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पुलिस ने वारदात में काम में ली गई पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुली गांव में स्थित एक शराब के ठेके को कुछ बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया है. सूचना मिलते ही पुलिस मय जाप्ते ने इलाके में नाकाबंदी करवाई.
पढ़ेंः जयपुर: रेनवाल में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
तकरीबन आधा दर्जन गांवों में नाकाबंदी और पीछा करने के बाद दो आरोपी चेतन और फूलचंद को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दुकान को तोड़ने के प्रयास में काम में ली गई पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर ली है. बता दें कि पुलिस ने सोमवार को भी अवैध शराब ले जाते दो युवकों को गिरफ्तार किया था.