चूरू. झुंझुनू में आयोजित होने वाले राजस्थान के पहले प्लाज्मा डोनेट शिविर के लिए चूरू के कोरोना योद्धा सोमवार को रवाना हुए. चूरू में कोरोना से जंग जीत चुके 18 लोग बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी के नेतृत्व में अपना प्लाज्मा डोनेट करने जा रहे हैं. इनमें चूरू जिला मुख्यालय से 9, सुजानगढ़ से 4, बिदासर से 3 और रतनगढ़ से 2 शामिल हैं.
पढ़ें: HC में दल बदलने वाले विधायकों ने पेश किया जवाब, कांग्रेस ने पक्षकार बनने की पेश की अर्जी
झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में जयपुर के एसएमएस अस्पताल से आई 8 सदस्यीय टीम ने इन लोगों की जांच की. इससे पहले चूरू जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से इन प्लाज्मा डोनर्स को सम्मान के साथ रवाना किया गया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्लाज्मा डोनेट करने जा रहे इन सभी लोगों को गुलाब का फूल देकर और माला पहनाकर मेडिकल कॉलेज से रवाना किया.
बता दें कि शिविर में इनकी एंटीबॉडी जांच रिपोर्ट सही आने के बाद ये लोग प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे. वहीं, प्लाज्मा डोनेट करने वाले इन सभी लोगों को डॉक्टर एहसान गोरी ने प्रेरित किया है. उन्हें बताया कि किस तरह आप गंभीर रूप से संक्रमित लोगों की जान बचा सकते हैं.
पढ़ें: सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी
इस दौरान बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी ने कहा कि हमने चूरू में पहली बार प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कोरोना योद्धाओं को प्रेरित किया है. भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर हम इन लोगों को प्रेरित कर गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्तियों की जान बचाने में निश्चित तौर पर अपना योगदान देंगे.