ETV Bharat / state

चुरू रेलवे स्टेशन पर लहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा - चूरू में फहराया गया तिरंगा

चूरू में सोमवार को लोगों के बीच राष्ट्र भावना को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे स्टेशन के आगे 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. यह जिले के इतिहास का सबसे ऊंचा झंडा है.

100 फीट उंचा तिरंगा, 100 fit high indian flag
100 फीट उंचा तिरंगा
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 3:16 AM IST

चूरू. गणतंत्र दिवस से पहले चूरू रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. राष्ट्रीय ध्वज को रेल मंत्रालय ने 100 फीट ऊंचा लगाने के निर्देश दिए हैं. इस झंडे को चूरू के इतिहास का सबसे ऊंचा झंडा होने का दावा किया जा रहा है.

चुरू में लहराया गया 100 फीट उंचा तिरंगा

रेल्वे स्टेशन पर फहराता 100 फीट ऊंचाई, 30 फीट लंबाई और 20 फीट चौड़ाई का यह तिरंगा राष्ट्रभक्तों के बलिदान और शौर्य की याद दिलाएगा. झंडे के फाउंडेशन में सबसे ऊपर लाल रंग की लाइट भी लगाई गई है.

पढ़ें: अलवर में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले, नामी मॉडल करेंगे रैंप वॉक

100 फीट ऊंचे झंड़े से जुड़ी कुछ खास बातें-

  • झंडे के पिलर को खड़ा करने के लिए स्पेशल क्रेन बाहर से मंगवाई गई है.
  • 30 फीट लंबाई और 20 फिट चौड़ाई के इस तिरंगे झंडे का वजन 14 किलो बताया जा रहा है.
  • राष्ट्रीय ध्वज रात के समय में भी शान से लहराता रहे, इसके लिए पास में ही 300 वाट की एक दूधिया रोशनी की एलईडी फलर्ड लाइट लगाई गई है.
  • 100 फिट ऊँचा झंडा लगाने वाली निजी कम्पनी पंजाब की है, जो कुल खर्च साढ़े छः लाख रुपए बता रही है.
  • राजस्थान में सिर्फ बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में ही अभी तक यह ऊंचा झंडा लगना है.

चूरू. गणतंत्र दिवस से पहले चूरू रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. राष्ट्रीय ध्वज को रेल मंत्रालय ने 100 फीट ऊंचा लगाने के निर्देश दिए हैं. इस झंडे को चूरू के इतिहास का सबसे ऊंचा झंडा होने का दावा किया जा रहा है.

चुरू में लहराया गया 100 फीट उंचा तिरंगा

रेल्वे स्टेशन पर फहराता 100 फीट ऊंचाई, 30 फीट लंबाई और 20 फीट चौड़ाई का यह तिरंगा राष्ट्रभक्तों के बलिदान और शौर्य की याद दिलाएगा. झंडे के फाउंडेशन में सबसे ऊपर लाल रंग की लाइट भी लगाई गई है.

पढ़ें: अलवर में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले, नामी मॉडल करेंगे रैंप वॉक

100 फीट ऊंचे झंड़े से जुड़ी कुछ खास बातें-

  • झंडे के पिलर को खड़ा करने के लिए स्पेशल क्रेन बाहर से मंगवाई गई है.
  • 30 फीट लंबाई और 20 फिट चौड़ाई के इस तिरंगे झंडे का वजन 14 किलो बताया जा रहा है.
  • राष्ट्रीय ध्वज रात के समय में भी शान से लहराता रहे, इसके लिए पास में ही 300 वाट की एक दूधिया रोशनी की एलईडी फलर्ड लाइट लगाई गई है.
  • 100 फिट ऊँचा झंडा लगाने वाली निजी कम्पनी पंजाब की है, जो कुल खर्च साढ़े छः लाख रुपए बता रही है.
  • राजस्थान में सिर्फ बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में ही अभी तक यह ऊंचा झंडा लगना है.
Intro:चूरू_ रेलवे स्टेशन के आगे अब शान से लहराएगा 100 फिट ऊँचा तिरंगा.मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगो मे और रेल यात्रियों में भरेगा देशभक्ति का जज्बा.100 फिट ऊंचे इस झंडे को तैयार करने में आया कुल खर्च साढ़े छः लाख रुपए.पॉलिस्टर नाइ लॉन कपड़े का यह तिरंगा धूप छाव में युही ही लहराएगा शान से.14 किलो का बताया जा रहा तिरंगे झंडे का वजन।


Body:चूरू रेल्वे स्टेशन पर अब ऊँचा तिरंगा शान से लहराता नजर आएगा गणतंत्र दिवस से पहले चूरू रेल्वे स्टेशन पर 100 फिट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है देश के गौरव व सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को रेल मंत्रालय ने 100 फिट ऊँचा लगाने के निर्देश दिए हैं यह फैसला आम लोगो के बीच राष्ट्र भावना को प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है रेल्वे स्टेशन पर फहराता 100 फिट ऊँचाई 30 फिट लंबाई और 20 फिट चौड़ाई का यह तिरंगा राष्ट्रभक्तो के बलिदान और शौर्य की याद दिलाएगा.झंडे के फाउंडेशन में सबसे ऊपर लाल रंग की लाइट भी लगाई गई है।


Conclusion:: चूरू के इतिहास का सबसे ऊंचा झंडे होने का दावा

चूरू रेल्वे स्टेशन के बार लहराता 100 फिट ऊंचे इस झंडे को चूरू के इतिहास का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा होने का दावा किया जा रहा है।

: 100 फिट ऊंचे तिरंगे झंडे को जो बातें खास बना रही है

100 फिट ऊंचे झंडे के पिलर को खड़ा करने के लिए स्पेशल बड़ी क्रेन बाहर से मंगवाई गयी।

30 फिट लंबाई और 20 फिट चौड़ाई के इस तिरंगे झंडे का वजन 14 किलो बताया जा रहा है।

राष्ट्रीय ध्वज रात के समय मे भी शान से लहराता रहे इसके लिए पास में ही 300 वाट की एक दूधिया रोशनी की एलईडी फलर्ड लाइट लगाई गई है।

100 फिट ऊँचा झंडा लगाने वाली निजी कम्पनी पंजाब की है जो कुल खर्च साढ़े छः लाख रुपए बता रही है।

जानकारी अनुसार राजस्थान में सिर्फ बीकानेर संभाग में गंगानगर,हनुमानगढ़ और चूरू में ही अभी तक यह ऊँचा झंडा लगना है।

बाईट_उस्मान इलाही,कम्पनी कर्मचारी झंडे को लगाने वाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.