चित्तौड़गढ़. भारतीय खाद्य निगम की ओर से गंगरार स्थित अभिज्ञान पब्लिक स्कूल केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है. इस दौरान जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां कई प्रकार की कमियां पाकर वे उखड़ गए.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मौके पर एफसीआई का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था. जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मजदूरों और काश्तकारों आदि द्वारा अपने स्तर पर ही गेहूं की तुलाई की जा रही थी, साथ ही खरीद केंद्र पर बड़ी मात्रा में गेहूं खुले में पड़ा हुआ था जबकि मौसम बिगड़ रहा है और हल्की बूंदाबांदी से भी बिगड़ा हो सकता है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नोखा से फरारी के बाद चित्तौड़ जेल में अलर्ट, पुलिस व प्रशासन ने की सघन जांच
अगर खरीद केंद्र के आसपास बरसात हो जाती तो गेंहू खराब हो सकता है. जिला परिषद सीईओ ने बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन से जिला कलेक्टर एवं भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों को अवगत करा दिया है.