चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के आजोलिया का खेड़ा गांव में शनिवार को जंगल में शौच के लिए गए युवक (Murder in Chittorgarh ) की गला घोंट कर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी नजदीक स्थित पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिसकर्मियों को हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कही.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के बताए गए स्थान की मौका तस्दीक की तो होश उड़ गए. जहां नाड़ी के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं आरोपित को हिरासत में लिया गया है.
जानकारी में सामने आया कि गंगरार थाना क्षेत्र में आने वाले आजोलिया का खेड़ा निवासी शौकीन (18) पुत्र रतनलाल गायरी शनिवार को गांव के पास ही जंगल में नाड़ी के यहां शौच करने गया था. जहां आरोपित उदयलाल तेली ने शौकीन की गला घोंट कर हत्या कर दी. आरोपित ने वारदात में ऊनि कोट की लेस (रस्सी) को काम लिया और पीछे से गला घोंट दिया. बाद में आरोपित शव को यहीं डाल कर भाग निकला.
इधर, काफी देर तक परिजन शौकीन के घर आने का इंतजार करते रहे. वहीं आरोपित उदयलाल वारदात के बाद खुद ही चन्देरिया पुलिस चौकी पर पहुंचा और उसने हत्या कर आने की बात कही. पहले तो पुलिसकर्मियों ने आरोपित को मानसिक रूप से विक्षिप्त समझा, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई.
जिसके बाद आरोपित को हिरासत में लेकर सीआई कैलाश खटीक ने पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने आरोपित के बताए गए स्थान पर तस्दीक के लिए गंगरार पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका तस्दीक की तो होश उड़ गए. जहां युवक का शव पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गंगरार थाना पुलिस को सौंप दिया.
थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया. वहीं शव के गले पर रस्सी के निशान मिले. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है.