ETV Bharat / state

अंधविश्वास ने ली जान: सांप के काटने पर करते रहे झाड़ फूंक, तबीयत बिगड़ने पर हो गई मौत - खेत में काम करने गए युवक को सांप ने का

जित्तौड़गढ़ जिले में रविवार को एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. जानकारी मिलने पर परिजन उसे अस्पताल न ले जाकर उसे झाड़फूंक करवाने की जगह ले गए, जिसके चलते उसकी हालत और बिगड़ती गई और रविवार रात उसकी मौत हो गई.

Youth died due to snake bite
Youth died due to snake bite
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 2:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के आछोड़ा गांव में रविवार रात 20 वर्षीय युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. युवक शाम को अपने खेत में कामकाज के सिलसिले में गया था कि अचानक उसे सांप ने काट लिया. मौके पर किसी के न होने की वजह से कमल वहीं अचेत होकर गिर गया. कमल की मां जब उसे दूध पिलाने के लिए खेत पहुंची तो वह घबरा गई. परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से युवक को खेत से घर लाया गया. युवक के पैरों पर सर्प दंश के निशान थे.

ऐसे में परिवार वालों ने उसे अस्पताल न ले जाकर उसको ठीक करने के लिए झाड़ फूंक करवाई, जिसके चलते उसकी हालत और बिगड़ती चली गई. देर रात जब हालत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत (Youth died due to snake bite in chittorgarh) घोषित कर दिया.

पढ़ें. अलवर में सर्पदंश से ग्यारहवीं कक्षा के छात्र की मौत

मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमल का पोस्टमार्टम करवाते हुए उसका शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के चचेरे भाई सुरेश कंजर ने बताया कि कमल तीन चार महीने से बेरोजगार और बीमार था. इलाज कराकर उसको जैसे-तैसे ठीक किया जा रहा था. इस बीच उसके पैरों पर सांप ने काट लिया. उसने बताया कि उसने अपने स्तर पर झाड़ फूंक करवाई लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. फिलहाल, इस मामले की जांच पुलिस कर रही (Youth died due to snake bite in chittorgarh) है.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के आछोड़ा गांव में रविवार रात 20 वर्षीय युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. युवक शाम को अपने खेत में कामकाज के सिलसिले में गया था कि अचानक उसे सांप ने काट लिया. मौके पर किसी के न होने की वजह से कमल वहीं अचेत होकर गिर गया. कमल की मां जब उसे दूध पिलाने के लिए खेत पहुंची तो वह घबरा गई. परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से युवक को खेत से घर लाया गया. युवक के पैरों पर सर्प दंश के निशान थे.

ऐसे में परिवार वालों ने उसे अस्पताल न ले जाकर उसको ठीक करने के लिए झाड़ फूंक करवाई, जिसके चलते उसकी हालत और बिगड़ती चली गई. देर रात जब हालत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत (Youth died due to snake bite in chittorgarh) घोषित कर दिया.

पढ़ें. अलवर में सर्पदंश से ग्यारहवीं कक्षा के छात्र की मौत

मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमल का पोस्टमार्टम करवाते हुए उसका शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के चचेरे भाई सुरेश कंजर ने बताया कि कमल तीन चार महीने से बेरोजगार और बीमार था. इलाज कराकर उसको जैसे-तैसे ठीक किया जा रहा था. इस बीच उसके पैरों पर सांप ने काट लिया. उसने बताया कि उसने अपने स्तर पर झाड़ फूंक करवाई लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. फिलहाल, इस मामले की जांच पुलिस कर रही (Youth died due to snake bite in chittorgarh) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.