ETV Bharat / state

Youth suicide case: पत्नी चली गई थी नाते, युवक ने की आत्महत्या - Youth suicide case

चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि कुछ ही समय पहले उसकी पत्नी नाते चली गई थी.

Youth suicide case
पत्नी चली गई थी नाते, युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 3:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले आए, लेकिन यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी पत्नी कुछ समय पहले नाते चली गई थी. उसके बाद से वह डिप्रेशन में था. इस तनाव की वजह से उसने देर रात्रि आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया. दरअसल, सामरी गांव निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र चंपालाल गुर्जर को मंगलवार तड़के जिला चिकित्सालय लाया गया. वह बुरी तरह से तड़प रहा था. उसे तत्काल गहन चिकित्सा इकाई में शिफ्ट किया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोरधन लाल जाट ने बताया कि उसके पिता की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपा गया.

पढ़ेंः टेंट व्यवसाई ने की आत्महत्या, बाइक के पास मिला शव

रिपोर्ट के अनुसार देर रात धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ गई. परिवार के लोग घबरा गए और उसे शंभूपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद से चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय पहले किसी अन्य व्यक्ति के नाते चली गई थी. उसके बाद से ही वह तनाव में था. उसकी इस स्थिति को लेकर परिवार के लोग भी परेशान थे. 15-20 दिन से उसकी हालत ज्याद खराब थी. इस कारण परिवार का कोई न कोई सदस्य उसके साथ रहता था. रात्रि करीब 12 उसने अचानक तब आत्महत्या की, जब परिवार के सभी लोग नींद में थे. अचानक उसके चिल्लाने पर परिवार के लोगों की नींद खुल गई और उसे चिकित्सालय ले गए.

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले आए, लेकिन यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी पत्नी कुछ समय पहले नाते चली गई थी. उसके बाद से वह डिप्रेशन में था. इस तनाव की वजह से उसने देर रात्रि आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया. दरअसल, सामरी गांव निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र चंपालाल गुर्जर को मंगलवार तड़के जिला चिकित्सालय लाया गया. वह बुरी तरह से तड़प रहा था. उसे तत्काल गहन चिकित्सा इकाई में शिफ्ट किया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोरधन लाल जाट ने बताया कि उसके पिता की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपा गया.

पढ़ेंः टेंट व्यवसाई ने की आत्महत्या, बाइक के पास मिला शव

रिपोर्ट के अनुसार देर रात धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ गई. परिवार के लोग घबरा गए और उसे शंभूपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद से चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय पहले किसी अन्य व्यक्ति के नाते चली गई थी. उसके बाद से ही वह तनाव में था. उसकी इस स्थिति को लेकर परिवार के लोग भी परेशान थे. 15-20 दिन से उसकी हालत ज्याद खराब थी. इस कारण परिवार का कोई न कोई सदस्य उसके साथ रहता था. रात्रि करीब 12 उसने अचानक तब आत्महत्या की, जब परिवार के सभी लोग नींद में थे. अचानक उसके चिल्लाने पर परिवार के लोगों की नींद खुल गई और उसे चिकित्सालय ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.