चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. हालांकि उसे तत्काल ही हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस जांच में जुटी है कि उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाष कुमारी कहार ने बताया कि रिठौला निवासी रतनलाल भील ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया कि उसका पुत्र 28 वर्षीय राजू लाल ने कल शाम अपने मकान में आत्महत्या कर ली. हालांकि तत्काल ही परिवार के लोगों को पता चल गया और उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसने इलाज के दरमियां दम तोड़ दिया.
पढ़ें: लॉ स्टूडेंट ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी
सूचना पर आज दोपहर में बड़ी संख्या में भील समाज के लोग मोर्चरी पहुंचे, जहां पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल, उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह कर्ज अथवा पारिवारिक विवाद माना जा रहा है. हालांकि पुलिस जांच में ही असली वजह सामने आ पाएगी. मृतक के पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था.