चित्तौड़गढ़. चोरी की आशंका में बाइक सवार युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. यह वाकया जिले के गंठेरी गांव का है, जहां युवक की पिटाई के बाद ग्रामीण उसे गांव के बाहर कचरे में फेंक आए. हालांकि काफी देर होने के बाद भी जब युवक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन उसकी तलाश में लग गए. इसी क्रम में युवक अधमरे अवस्था में गंठेरी गांव के बाहर कचरे में पड़ा मिला. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया. वहीं, घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक का बयान दर्ज किया. इसके बाद मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि कोशिथल गांव निवासी 25 वर्षीय हरलाल पुत्र मदनलाल बावरी शुक्रवार को गांव से बाइक लेकर बानसेन गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में गंठेरी गांव के करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे दबोच लिया और मारपीट करने लगे. इसी दौरान एक ग्रामीण ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया. जिसके बाद वो बेहोश हो गया. वहीं, बेहोशी में ही वे लोग देर रात उसे गांव के बाहर कचरे के ढेर में फेंक आए.
इसे भी पढ़ें - Matrimonial Site Fraud: खुद को बताया DU प्रोफेसर, लड़की से ठग लिए 6.50 लाख
आधी रात को उसके पिता मदनलाल और परिवार के अन्य लोग उसे खोजते हुए गंठेरी गांव पहुंचे. इस बीच पिता ने रास्ते में उसकी कराहट सुनी और उसे घर लेकर गए. जहां उसने पिता व परिवार के अन्य लोगों को सारी घटना से अवगत कराया. इसके बाद परिजनों ने उक्त वाकया की सूचना भदेसर थाने को दी. जिसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, हेड कांस्टेबल रामनारायण और प्रह्लाद सिंह अस्पताल पहुंचे और हरलाल की रिपोर्ट लेते हुए उसका बयान दर्ज किए.
इधर, हेड कांस्टेबल रामनारायण ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. हरलाल के पिता मदनलाल ने बताया कि गंठेरी गांव के एक व्यक्ति के घर कुछ दिनों पहले चोरी हुई थी. उसी आशंका को लेकर उसके बेटे की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. मदनलाल ने बताया कि 5 साल पहले भी उसके बेटे कैलाश को भी इसी प्रकार से मारा पीटा गया था और उसके लाश को नाहरगढ़ स्थित जंगल में फेंक दिया गया था. उसके हत्यारों का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया.