ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः स्वयं सहायता समूह कर रहा मास्क की कमी पूरी, निःशुल्क वितरण

देश में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण लोगों को मास्क की बहुत जरूरत है. ऐसे में श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह में कार्यरत लगभग डेढ़ दर्जन महिलाएं और पुरुष इन दिनों मास्क बना कर निशुल्क वितरण कर रही है. जिससे लोगों को आसानी से मास्क मिल सके.

मास्क, राजस्थान की खबर, covid 19 news
चित्तौड़गढ़ में महिलाएं बांट रही मास्क
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों जिला मुख्यालय पर बाजारों में मास्क की मारामारी जग जाहिर है. संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की हर व्यक्ति को जरूरत महसूस हो रही है. मेडिकल पर मास्क महंगे मिल रहे हैं तो कई समाजसेवी संस्थाएं निशुल्क मास्क वितरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. इसमें श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह में कार्यरत लगभग डेढ़ दर्जन महिलाएं और पुरुष इन दिनों मास्क बना कर निशुल्क वितरण कर रही है. ऐसे में ये मास्क की कमी को तो पूरा कर ही रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव करने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में महिलाएं बांट रही मास्क

जानकारी के अनुसार पूरे देश में जहां कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और लगभग सभी जगहों पर आमजन को मास्क की कमी महसूस हो रही है. वहीं, चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी इन दिनों बाजारों में मास्क की कमी देखी जा रही है और इस संकट के समय में श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह वरदान बन कर सामने आया है.

पढ़ें- चित्तौड़ दुर्ग की विरासत को सहेज रही युवा पीढ़ी, स्वच्छ रखने के लिए चला रहे अभियान

बता दें कि ये समूह मास्क बना कर घर-घर और जरूरतमंदों को निशुल्क वितरित कर रहे हैं. समूह से जुड़ी करीब 18 महिलाएं और पुरुष अपने बलबूते पर अभी तक लगभग 8 हजार से अधिक कपड़े के मास्क बना कर विभिन्न सरकारी विभागों और आम जन तक पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब समूह के पास बजट का संकट आन खड़ा हुआ है. अब उनकी निगाहें प्रशासन और किसी दानदाता की तरफ लगी हुई है कि उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिले, जिससे कि लॉक डाउन के बाद भी समूह से जुड़ी महिलाएं पुरुष मास्क बना कर आम जन तक पहुंचाने का कार्य कर पूर्ण संस्करण से बचाव करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें. इसके लिए उन्होंने जिला कक्टर और नगर परिषद सभापति के समक्ष उपस्थित होकर अपनी परेशानियां भी बताई है.

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों जिला मुख्यालय पर बाजारों में मास्क की मारामारी जग जाहिर है. संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की हर व्यक्ति को जरूरत महसूस हो रही है. मेडिकल पर मास्क महंगे मिल रहे हैं तो कई समाजसेवी संस्थाएं निशुल्क मास्क वितरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. इसमें श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह में कार्यरत लगभग डेढ़ दर्जन महिलाएं और पुरुष इन दिनों मास्क बना कर निशुल्क वितरण कर रही है. ऐसे में ये मास्क की कमी को तो पूरा कर ही रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव करने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में महिलाएं बांट रही मास्क

जानकारी के अनुसार पूरे देश में जहां कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और लगभग सभी जगहों पर आमजन को मास्क की कमी महसूस हो रही है. वहीं, चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी इन दिनों बाजारों में मास्क की कमी देखी जा रही है और इस संकट के समय में श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह वरदान बन कर सामने आया है.

पढ़ें- चित्तौड़ दुर्ग की विरासत को सहेज रही युवा पीढ़ी, स्वच्छ रखने के लिए चला रहे अभियान

बता दें कि ये समूह मास्क बना कर घर-घर और जरूरतमंदों को निशुल्क वितरित कर रहे हैं. समूह से जुड़ी करीब 18 महिलाएं और पुरुष अपने बलबूते पर अभी तक लगभग 8 हजार से अधिक कपड़े के मास्क बना कर विभिन्न सरकारी विभागों और आम जन तक पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब समूह के पास बजट का संकट आन खड़ा हुआ है. अब उनकी निगाहें प्रशासन और किसी दानदाता की तरफ लगी हुई है कि उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिले, जिससे कि लॉक डाउन के बाद भी समूह से जुड़ी महिलाएं पुरुष मास्क बना कर आम जन तक पहुंचाने का कार्य कर पूर्ण संस्करण से बचाव करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें. इसके लिए उन्होंने जिला कक्टर और नगर परिषद सभापति के समक्ष उपस्थित होकर अपनी परेशानियां भी बताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.