चित्तौड़गढ़. शहर के मधुबन इलाके में कपड़े चोरी का एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब 10 दिन पहले भी उसी घर के बाहर सूखते कपड़ों में से कुछ कपड़े चोरी हो गए थे. वारदात का पता तब चला जब घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज देखे. उसमें एक लड़की कपड़े चुराते हुए साफ नजर आ रही है. इस संबंध में सदर पुलिस थाने में परिवार से शनिवार को रिपोर्ट दी है.
पहले भी कपड़े चोरी हो चुके हैं : चोरी की यह वारदात मधुबन इलाके के निवासी कमलेश कुमार मीणा के घर हुई. उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले भी कपड़े चोरी की वारदात हुई थी, लेकिन परिवार ने सोचा कि तेज हवा के चलते कपड़े उड़ गए होंगे. शुक्रवार शाम एक बार फिर घर के बाहर सूखे हुए कपड़ों में से एक जोड़ी कपड़े गायब हो गए. काफी तलाशा गया, लेकिन कपड़े नहीं मिले.
पढ़ें. अलवर में रात के अंधेरे में गाय की चोरी, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें एक लड़की कपड़े चोरी करते हुए दिखी. फुटेज में दिख रहा है कि एक लड़की घर के सामने वाली गली से दौड़ती हुई आती है और सूखते हुए कपड़ों में से एक जोड़ी समेटकर फिर गली की ओर भाग जाती है. फिलहाल उन्होंने इस संबंध में सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है. सूचना पर पार्षद प्रतिनिधि नीरज सुखवाल भी पहुंचे और क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अपनी नाराजगी जताई. पार्षद प्रतिनिधि सुखपाल का आरोप है कि मधुबन पॉश कॉलोनी मानी जाती है, लेकिन लंबे समय से चोरों के निशाने पर है.