चितौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के बेंगू पंचायत समिति की रायती ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने थानाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर उसके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है. महिला सरपंच के पति को भीलवाड़ा में उपचार के लिए भर्ती कराया है. वहीं, महिला सरपंच के साथ भाजपा नेताओं और समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं पंचायत समिति की ग्राम ओनाचेत रायती की सरपंच निर्मला धाकड़ ने परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा है. इसमें पारसोली थाना अधिकारी संजय गुर्जर पुलिसकर्मी दुर्गेश और दो अन्य पर आरोप लगाया है.
ज्ञापन में पीड़िता ने बताया कि पिछले 16 अक्टूबर को थानाधिकारी संजय गुर्जर के साथ दुर्गेश और दो अन्य पुलिसकर्मी आए और उसके पति हेमराज धाकड़ को अपने साथ ले गए. जहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई. बाद में इसकी सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और हालत गंभीर होने पर हेमराज को चिकित्सालय ले गए. यहां से उसे गंभीर अवस्था में भीलवाड़ा ले जाया गया, एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- चितौड़गढ़: हुक्का पानी बंद करने वाली खाप पंचायत के 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, पीड़िता ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग की है. इस दौरान पीड़ित परिवार के अलावा पूर्व विधायक सुरेश धाकड़, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, धाकड़ समाज से किशोर धाकड़ आदि मौजूद थे.
पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ ने सत्ता परिवर्तन के बाद से ही विधानसभा क्षेत्र में पुलिस को राजनीतिक इशारों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस के खिलाफ इस तरह की शिकायतें मिल रही है. वहीं, इस मामले में थानाधिकारी संजय गुर्जर ने ऐसे किसी घटनाक्रम से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच होने पर सारी स्थिति साफ हो जाएगी.