ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बेगूं में महिला चिकित्सक पाई गई कोरोना पॉजिटिव

चित्तौड़गढ़ के बेगूं में महिला होम्योपैथिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला के संक्रमित पाए जाने की सूचना के बाद उन्हें इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है. वहीं उनके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर जांच के लिए सैम्पल लिए गए हैं. महिला चिकित्सक क्वॉरेंटाइन सेटर्स पर अपनी सेवाएं दे रही थी.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना पॉजिटिव, चित्तौड़गढ़ न्यूज, Female found positive in Begun, Corona positive in Chittorgarh
बेगूं में महिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:55 PM IST

चितौड़गढ़. जिले के बेगूं में एक महिला होम्योपैथिक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना पर चिकित्सा और प्रशासन की टीम पॉजिटिव महिला को चित्तौड़गढ़ रेफर किया. इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया है. वहीं महिला चिकित्सक के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग ने नगर में कुछ सैम्पल भी लिए हैं.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना पॉजिटिव, चित्तौड़गढ़ न्यूज, Female found positive in Begun, Corona positive in Chittorgarh
इलाके को किया गया सैनिटाइज

जानकारी के अनुसार महिला एक होम्योपैथिक चिकित्सक के पद पर कार्यरत है और क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अपनी सेवाएं दे रही थी. चिकित्सक में लक्षण होने पर कोरोना की जांच करवाई गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसकी सूचना मिलने पर चिकित्सक के निवास क्षेत्र सिलोरियो की बावड़ी पर मेडिकल और पुलिस की टीम ने पहुंच कर बेरिकेट्स लगाकर इलाके को सील कर दिया है. साथ ही इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज भी कर दिया गया है.

ये पढ़ें:चित्तौड़गढ़: करंट लगने से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा

इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने पॉजिटिव महिला चिकित्सक को चितौड़गढ़ रेफर किया, जहां उसे चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने पॉजिटिव महिला के परिवारजन और उनके संपर्क में आये सभी लोगों के कोरोना जांच कर सैम्पल लिए हैं. ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललित धाकड़ ने संक्रमण की पुष्टि की है.

बता दें कि, महिला चिकित्सक बेगूं ब्लॉक में पिछले कई दिनों से विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर पर और अन्य लोगों को होम्योपैथिक दवाई देख कर इम्युनिटी बढ़ाने का काम कर रही थी. महिला चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा टीम पूरी तरह अलर्ट है.

ये पढ़ें: जयपुर: राशन दुकानों पर पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

गौरतलब है कि, चित्तौड़गढ़ जिले में अब तक 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें में से 180 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 172 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में वर्तमान 15 एक्टिव केस है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 5 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

चितौड़गढ़. जिले के बेगूं में एक महिला होम्योपैथिक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना पर चिकित्सा और प्रशासन की टीम पॉजिटिव महिला को चित्तौड़गढ़ रेफर किया. इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया है. वहीं महिला चिकित्सक के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग ने नगर में कुछ सैम्पल भी लिए हैं.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना पॉजिटिव, चित्तौड़गढ़ न्यूज, Female found positive in Begun, Corona positive in Chittorgarh
इलाके को किया गया सैनिटाइज

जानकारी के अनुसार महिला एक होम्योपैथिक चिकित्सक के पद पर कार्यरत है और क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अपनी सेवाएं दे रही थी. चिकित्सक में लक्षण होने पर कोरोना की जांच करवाई गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसकी सूचना मिलने पर चिकित्सक के निवास क्षेत्र सिलोरियो की बावड़ी पर मेडिकल और पुलिस की टीम ने पहुंच कर बेरिकेट्स लगाकर इलाके को सील कर दिया है. साथ ही इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज भी कर दिया गया है.

ये पढ़ें:चित्तौड़गढ़: करंट लगने से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा

इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने पॉजिटिव महिला चिकित्सक को चितौड़गढ़ रेफर किया, जहां उसे चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने पॉजिटिव महिला के परिवारजन और उनके संपर्क में आये सभी लोगों के कोरोना जांच कर सैम्पल लिए हैं. ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललित धाकड़ ने संक्रमण की पुष्टि की है.

बता दें कि, महिला चिकित्सक बेगूं ब्लॉक में पिछले कई दिनों से विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर पर और अन्य लोगों को होम्योपैथिक दवाई देख कर इम्युनिटी बढ़ाने का काम कर रही थी. महिला चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा टीम पूरी तरह अलर्ट है.

ये पढ़ें: जयपुर: राशन दुकानों पर पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

गौरतलब है कि, चित्तौड़गढ़ जिले में अब तक 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें में से 180 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 172 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में वर्तमान 15 एक्टिव केस है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 5 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.