चितौड़गढ़. जिले के बेगूं में एक महिला होम्योपैथिक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना पर चिकित्सा और प्रशासन की टीम पॉजिटिव महिला को चित्तौड़गढ़ रेफर किया. इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया है. वहीं महिला चिकित्सक के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग ने नगर में कुछ सैम्पल भी लिए हैं.
जानकारी के अनुसार महिला एक होम्योपैथिक चिकित्सक के पद पर कार्यरत है और क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अपनी सेवाएं दे रही थी. चिकित्सक में लक्षण होने पर कोरोना की जांच करवाई गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसकी सूचना मिलने पर चिकित्सक के निवास क्षेत्र सिलोरियो की बावड़ी पर मेडिकल और पुलिस की टीम ने पहुंच कर बेरिकेट्स लगाकर इलाके को सील कर दिया है. साथ ही इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज भी कर दिया गया है.
ये पढ़ें:चित्तौड़गढ़: करंट लगने से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा
इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने पॉजिटिव महिला चिकित्सक को चितौड़गढ़ रेफर किया, जहां उसे चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने पॉजिटिव महिला के परिवारजन और उनके संपर्क में आये सभी लोगों के कोरोना जांच कर सैम्पल लिए हैं. ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललित धाकड़ ने संक्रमण की पुष्टि की है.
बता दें कि, महिला चिकित्सक बेगूं ब्लॉक में पिछले कई दिनों से विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर पर और अन्य लोगों को होम्योपैथिक दवाई देख कर इम्युनिटी बढ़ाने का काम कर रही थी. महिला चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा टीम पूरी तरह अलर्ट है.
ये पढ़ें: जयपुर: राशन दुकानों पर पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
गौरतलब है कि, चित्तौड़गढ़ जिले में अब तक 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें में से 180 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 172 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में वर्तमान 15 एक्टिव केस है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 5 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.