चित्तौड़गढ़. शहर के वैशाली नगर में एक विवाहिता ने शादी की सालगिरह से महज कुछ घंटे पहले आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह परिजनों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस की मौजूदगी में शव को मोर्चरी पहुंचाया गया. इस मामले में ससुराल पक्ष कहना है कि विवाहिता बीमारी से परेशान थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. जबकि मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया है.
सदर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सौदा के अनुसार, 35 वर्षीय पार्वती पत्नी मनोज लोधी राजपूत गुरुवार रात अपने कमरे में सोई थी, लेकिन सुबह देर तक नहीं उठी तो परिजनों को शक हुआ. आसपास के लोग एकत्र हो गए. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो घटना का पता चला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया और उसके मायके पक्ष को सूचना दी.
पढ़ें. Woman Dies By Suicide: प्रेमी से शादी के एक माह बाद विवाहिता ने की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के झांसी से शनिवार सुबह मृतका के पीहर पक्ष चित्तौड़गढ़ पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव पति को सौंप दिया. मृतका के पिता ने रिपोर्ट पेश की, जिसमें ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों से पता चला है कि शादी के बाद से ही पार्वती अस्थमा रोग से पीड़ित थी और उसका इलाज भी चल रहा था.
दो बच्चों की मां थी विवाहिता : शुक्रवार को उसकी शादी की 13वीं सालगिरह थी. मृतका का पति एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है. कंपनी के काम की वजह से वह अजमेर टूर पर गया था. वर्षगांठ के चलते पति शुक्रवार सुबह ही घर लौटा था. ससुराल पक्ष के अनुसार संभवतः पार्वती ने अस्थमा से परेशान होकर यह कदम उठाया है. प्रथम दृष्टया चिकित्सकों ने भी इसे आत्महत्या माना है. मृतका के दो बच्चे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.