चित्तौड़गढ़. गंगरार क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव के दौरान एक महिला ने भूलवश कीटनाशक पी लिया. उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दरमियान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अमी चंद ने बताया कि डेट निवासी कालू सिंह राजपूत ने इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के अनुसार कल दोपहर में वह अपनी पत्नी 30 वर्षीय विष्णु कंवर के साथ फसल में कीटनाशक छिड़काव के लिये खेत पर गया था. वहां एक गिलास से कीटनाशक को स्प्रे मशीन में भरा और अपने काम में जुट गया. कीटनाशक छिड़काव के दरमियान उसकी पत्नी ने पानी पिया और उस समय बाद ही से उल्टी होने लग गई.
पढ़ें: woman commits suicide in Alwar : अलवर में विवाहिता ने कीटनाशक की गोलियां खा कर दी जान
उसने पूछा तो पत्नी ने गिलास से पानी पीना बताया. जबकि उसी गिलास से कीटनाशक स्प्रे मशीन में भरा था. वह उसे तत्काल अपने घर ले गया और वहां से पत्नी विष्णु कंवर को लेकर गंगरार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. विष्णु कंवर का भाई चित्तौड़गढ़ मार्बल इंडस्ट्रीज में मजदूरी का काम करता है.
पढ़ें: तारानगर में पति-पत्नी ने पीया कीटनाशक, इलाज के दौरान दोनों की मौत
सूचना पर वह हॉस्पिटल पहुंचा. विष्णु ने मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सहायक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची. उसके पीहर पक्ष को बुलाया गया. उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों से पता चला है कि विष्णु कंवर और कालू सिंह का विवाह 10 साल पहले हुआ था और उनके 3 छोटी बच्चियां हैं.