ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोरोना की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ वॉर रूम, फोन पर मिलेगी हर जानकारी - फोन पर कोरोना जानकारी मिलेगी

चित्तौड़गढ़ के जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर में बुधवार से 24 घंटे संचालित होने वाले जिला स्तरीय हेल्प डेस्क और वॉर रूम की शुरुआत हुई है. इसमें फोन पर ही कोरोना के बारे में समस्त जानकारी मिल जाएगी. अब अब लोग लैंडलाइन नंबर 01472-294411 पर कॉल करके अपनी समस्याओं से अवगत करवा सकेंगे.

Chittorgarh news, War room, Corona information
चित्तौड़गढ़ में कोरोना को लेकर शुरू हुआ वॉर रूम
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर में बुधवार से ही 24 घंटे संचालित होने वाले जिला स्तरीय हेल्प डेस्क और वार रूम की शुरुआत हुई है. इसमें फोन पर ही कोरोना को लेकर समस्त जानकारी मिल जाएगी. इतना ही नहीं जिले में कोरोना रोगियों की समस्या का समाधान भी हो जाएगा. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जिला स्तरीय हेल्पडेस्क एवं वार रूम 181 की शुरुआत हुई है.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना को लेकर शुरू हुआ वॉर रूम

इस हेल्पलाइन के शुरू होने से कोविड-19 के मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लैंडलाइन नंबर 01472-294411 पर कॉल करके अपनी समस्याओं से अवगत करवा सकेंगे. इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि जिला स्तरीय हेल्प डेस्क एवं वार रूम के शुरू होने से कोविड के मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे. कुछ ही देर में उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह वॉर रूम 24 घंटे कार्य करेगा.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर फैल रही भ्रांतियों के चलते यह नई व्यवस्था की है. इसके लिए 104 एंबुलेंस के नंबर को डायल करने के बाद कोई भी अपना परिचय एवं अपने जिले या कस्बे का नाम बता कर स्वास्थ्य परामर्श केंद्र पर कॉल को ट्रांसफर करवाकर कोरोना के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Special : अजमेर होगा आग से सुरक्षित...500 से ज्यादा बहुमंजिला व्यवसायिक इमारतों के मालिकों को नोटिस

कोरोना के लक्षण, बचाव, उपचार एवं पॉजिटिव होने पर रोगी को होम आइसोलेशन या अस्पताल के बारे में ई-संजीवनी पर इसकी पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी. इस बारे में अगर कोई रिपोर्ट के बारे में भी जानना चाहेगा तो यहां से संबंधित सीएमएचओ के नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे. कोरोना के लक्षण एवं अन्य जानकारी लोगों को जयपुर में बैठकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी जानकारी देंगे.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर में बुधवार से ही 24 घंटे संचालित होने वाले जिला स्तरीय हेल्प डेस्क और वार रूम की शुरुआत हुई है. इसमें फोन पर ही कोरोना को लेकर समस्त जानकारी मिल जाएगी. इतना ही नहीं जिले में कोरोना रोगियों की समस्या का समाधान भी हो जाएगा. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जिला स्तरीय हेल्पडेस्क एवं वार रूम 181 की शुरुआत हुई है.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना को लेकर शुरू हुआ वॉर रूम

इस हेल्पलाइन के शुरू होने से कोविड-19 के मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लैंडलाइन नंबर 01472-294411 पर कॉल करके अपनी समस्याओं से अवगत करवा सकेंगे. इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि जिला स्तरीय हेल्प डेस्क एवं वार रूम के शुरू होने से कोविड के मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे. कुछ ही देर में उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह वॉर रूम 24 घंटे कार्य करेगा.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर फैल रही भ्रांतियों के चलते यह नई व्यवस्था की है. इसके लिए 104 एंबुलेंस के नंबर को डायल करने के बाद कोई भी अपना परिचय एवं अपने जिले या कस्बे का नाम बता कर स्वास्थ्य परामर्श केंद्र पर कॉल को ट्रांसफर करवाकर कोरोना के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Special : अजमेर होगा आग से सुरक्षित...500 से ज्यादा बहुमंजिला व्यवसायिक इमारतों के मालिकों को नोटिस

कोरोना के लक्षण, बचाव, उपचार एवं पॉजिटिव होने पर रोगी को होम आइसोलेशन या अस्पताल के बारे में ई-संजीवनी पर इसकी पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी. इस बारे में अगर कोई रिपोर्ट के बारे में भी जानना चाहेगा तो यहां से संबंधित सीएमएचओ के नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे. कोरोना के लक्षण एवं अन्य जानकारी लोगों को जयपुर में बैठकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी जानकारी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.