ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ जिले की 3 पंचायत समितियों में धीमी गति से हो रहा मतदान जारी - चित्तौड़गढ़ में मतदान

पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में तीन पंचायत समितियों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान काफी धीमी गति से प्रारंभ हुआ है. तीनों पंचायत समितियों में सुबह 10 बजे तक केवल 11 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. सभी जगह कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं.

Chittorgarh News, Voting in Chittorgarh, पंचायती राज चुनाव
चित्तौड़गढ़ में मतदान जारी
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 2:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण में जिले की 3 पंचायत समितियों में सोमवार को मतदान शुरू हो चुका है. सभी जगह कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस के अधिकारी जगह-जगह मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर रहे हैं कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. वहीं, सुबह के समय में मतदान की गति काफी धीमी है. सर्दी का मौसम होने के कारण भी मतदान की गति धीमी है. तीनों पंचायत समितियों में सुबह 10 बजे तक केवल 11 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है.

पढ़ें:पंचायती राज चुनाव 2020: डूंगरपुर में ठंड के बीच पहले चरण का मतदान शुरू, मास्क अनिवार्य

जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में जिले की कपासन विधानसभा की कपासन, भूपालसागर और राशमी में मतदान होना है. इन प्रत्येक पंचायत समिति में 15 सदस्य हैं. वहीं, जिला परिषद के 6 सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. प्रथम चरण में सोमवार को 1 लाख 99 हजार 538 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीनों पंचायत समिति कपासन, राशमी एवं भूपालसागर के कुल मतदाताओं में 99 हजार 870 पुरूष, 99 हजार 667 महिला और एक अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

चित्तौड़गढ़ में मतदान जारी

पढ़ें: दौसाः निकाय चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, पार्टियां कर रहीं अपने कामों का बखान

जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार कपासन पंचायत समिति में कुल 70072 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 35150 पुरूष, 34921 महिला और अन्य मतदाता हैं. पंचायत समिति राशमी में 67384 कुल मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 33384 पुरूष और 34000 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति भूपालसागर में कुल 62082 मतदाता हैं, जिनमें 31336 पुरूष और 30746 महिला मतदाता हैं.

चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण में जिले की 3 पंचायत समितियों में सोमवार को मतदान शुरू हो चुका है. सभी जगह कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस के अधिकारी जगह-जगह मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर रहे हैं कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. वहीं, सुबह के समय में मतदान की गति काफी धीमी है. सर्दी का मौसम होने के कारण भी मतदान की गति धीमी है. तीनों पंचायत समितियों में सुबह 10 बजे तक केवल 11 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है.

पढ़ें:पंचायती राज चुनाव 2020: डूंगरपुर में ठंड के बीच पहले चरण का मतदान शुरू, मास्क अनिवार्य

जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में जिले की कपासन विधानसभा की कपासन, भूपालसागर और राशमी में मतदान होना है. इन प्रत्येक पंचायत समिति में 15 सदस्य हैं. वहीं, जिला परिषद के 6 सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. प्रथम चरण में सोमवार को 1 लाख 99 हजार 538 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीनों पंचायत समिति कपासन, राशमी एवं भूपालसागर के कुल मतदाताओं में 99 हजार 870 पुरूष, 99 हजार 667 महिला और एक अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

चित्तौड़गढ़ में मतदान जारी

पढ़ें: दौसाः निकाय चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, पार्टियां कर रहीं अपने कामों का बखान

जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार कपासन पंचायत समिति में कुल 70072 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 35150 पुरूष, 34921 महिला और अन्य मतदाता हैं. पंचायत समिति राशमी में 67384 कुल मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 33384 पुरूष और 34000 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति भूपालसागर में कुल 62082 मतदाता हैं, जिनमें 31336 पुरूष और 30746 महिला मतदाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.