चित्तौड़गढ़. विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग को देखने के लिए विश्व के कौने-कौने से सैलानी चित्तौड़गढ़ पहुंचते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को अमेरिका के महावाणिज्य दूत (Consulate General) डेविड रेंज अपने परिवार के साथ चित्तौड़ दुर्ग देखने पहुंचे. प्राचीन धरोहरों को देखकर रेंज अभिभूत हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी दूरी रखी. वहीं अमेरिकी महावाणिज्य दूत की चित्तौड़ दुर्ग की यात्रा से कहीं ना कहीं यह विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देगी.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़ के विश्व प्रसिद्ध दुर्ग देखने मंगलवार को अमेरिका के महावाणिज्य दूत डेविड रेंज अपने परिवार के साथ आए. इनका मुख्यालय अमेरिकी दूतावास मुम्बई में है. ऐसे में वे अपने परिवार के साथ मुंबई से चित्तौड़गढ़ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग का भ्रमण करते हुए विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को देखा. वो दो घण्टे से ज्यादा समय तक दुर्ग के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया.
पढे़ं: बर्ड फ्लू अपडेट : प्रदेश में आज 626 पक्षियों की हुई मौत, मृत पक्षियों का आंकड़ा पहुंचा 3947
उन्होंने मुंबई से साथ आए गाइड के अलावा स्थानीय गाइड की सहायता से भी दुर्ग के इतिहास और ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में जानकारी प्राप्त की. वहीं दुर्ग भ्रमण करने के बाद वह दुर्ग की प्राचीन धरोहरों और उन पर उकेरी गई कलाकृतियों को देख कर डेविड रेंज बहुत ही अभिभूत हुए. उन्होंने मीडिया से दूरी बनाते हुए बात करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यह उनका क्षेत्र नहीं है.
इधर, अमेरिका के महावाणिज्य दूत के चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई. उनके साथ सुरक्षा में हथियारबंद जाब्ते के अलावा एस्कॉर्ट वाहन के अलावा कोतवाली थाने का भी अलग से वाहन था. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बाद से ही विदेशी पर्यटकों का चित्तौड़ दुर्ग पर टोटा पड़ा हुआ है. विदेशी पर्यटक चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण के लिए नहीं आ रहे हैं.