चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार दोपहर काउंटर पर धनराशि भुगतान में देरी को लेकर ग्राहक और डाकघर के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया. ग्राहक से छीनाझपटी के दौरान डाकघर में लगा कांच भी टूट गया. विवाद की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ.
डाकघर में रुपये निकालने आई महिला ग्राहक और उसके पति का आरोप था कि काउंटर पर बैठा कर्मचारी पीछे के रास्ते से आने वालों को रुपये निकाल कर दे रहा था, जबकि वे काफी देर से कतार में लगे थे. आरोप है कि उन्होंने उलाहना दी तो वह अभद्रता करने लगा. वहीं कर्मचारी का आरोप है कि उसने सर्वर धीरे चलने की बात कही तो महिला ग्राहक के पति ने जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर में रेलवे फाटक के पास स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ. चितौड़गढ़ निवासी जगपालसिंह बुधवार को पत्नी सुमन सोलंकी के साथ मुख्य डाकघर पहुंचे. यहां सुमन कंवर के नाम मुख्य डाकघर में खाता है, जिसे वह बंद करवाना चाह रहे थे. इसके लिए सुबह 11 बजे अपना भुगतान लेने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचे और काउंटर पर वाउचर भी भर कर दे दिया, लेकिन 12.45 बजे तक भुगतान नहीं हुआ.
पढ़ें- 118 सब-इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर बने Inspector, PHQ से आदेश जारी
इस पर सुमन और उसके पति ने कैशियर पर नाराजगी जाहिर की. आरोप है कि उनका नंबर आने के बाद भी कर्मचारी दूसरे ग्राहक का भुगतान कर रहा था. इस पर सुमन और उसके पति का कर्मचारी से झगड़ा होने लगा जिसमें काउंटर पर लगा कांच टूट गया. इससे जगपालसिंह के हाथ में चोट भी लग गई. इस पर उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया.
इसपर मुख्य डाकघर के स्टाफ ने मामले की सूचना कोतवाली थाने में दी. इस पर कोतवाली थाने से एएसआई डाड़मचंद फोर्स के साथ मुख्य डाकघर पहुंचे. यहां दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली और थाने में रिपोर्ट देने को कहा. घटना की सूचना मिलने पर अभिभाषक संस्थान चितौड़गढ़ के अध्यक्ष महेंद्रसिंह मेड़तिया, अधिवक्ता एसपी सिंह आदि भी डाकघर पहुंचे. विवाद के बाद भी काफी देर तक महिला डाकघर में रुपये निकलवाने के लिए खड़ी रही लेकिन रुपये नहीं निकल सके. बाद में दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और लिखित रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.