ETV Bharat / state

Road accident in Chittorgarh: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मजदूर की हुई मौत

चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मजदूर की मौत हो गई.

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:43 PM IST

unknown vehicle hit bike rider in Chittorgarh
Road accident in Chittorgarh: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मजदूर की हुई मौत

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में गत रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान इसने दम तोड़ दिया. मृतक एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था.

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगबीर सिंह के अनुसार केसरपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय राण सिंह पुत्र हरि सिंह नाइट ड्यूटी होने से रात 8 बजे बाइक लेकर फैक्ट्री पहुंचा था. इस दौरान रास्ते में सावा और आदित्य सीमेंट फैक्ट्री के बीच जोरावर सिंह जी का खेड़ा रास्ते पर उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. उधर से निकलते राहगीरों ने यह देख कर एंबुलेंस को सूचना दी. उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां कुछ देर बाद उपचार के दरमियान उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंः ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन

सूचना पर शुक्रवार को पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में मजदूर पहुंच गए. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और पत्नी को पेंशन सहित अन्य लाभ दिलाने की मांग को लेकर मजदूरों ने फैक्ट्री जाने का निर्णय किया. लेकिन फैक्ट्री के बाहर पुलिस जाप्ता देख कर परिजन शव अपने घर ले गए. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. राण सिंह ही परिवार में अकेला कमाने वाला था.

पढ़ेंः डूंगरपुर: बेकाबू डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, भतीजा गंभीर घायल

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में गत रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान इसने दम तोड़ दिया. मृतक एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था.

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगबीर सिंह के अनुसार केसरपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय राण सिंह पुत्र हरि सिंह नाइट ड्यूटी होने से रात 8 बजे बाइक लेकर फैक्ट्री पहुंचा था. इस दौरान रास्ते में सावा और आदित्य सीमेंट फैक्ट्री के बीच जोरावर सिंह जी का खेड़ा रास्ते पर उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. उधर से निकलते राहगीरों ने यह देख कर एंबुलेंस को सूचना दी. उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां कुछ देर बाद उपचार के दरमियान उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंः ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन

सूचना पर शुक्रवार को पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में मजदूर पहुंच गए. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और पत्नी को पेंशन सहित अन्य लाभ दिलाने की मांग को लेकर मजदूरों ने फैक्ट्री जाने का निर्णय किया. लेकिन फैक्ट्री के बाहर पुलिस जाप्ता देख कर परिजन शव अपने घर ले गए. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. राण सिंह ही परिवार में अकेला कमाने वाला था.

पढ़ेंः डूंगरपुर: बेकाबू डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, भतीजा गंभीर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.