चित्तौड़गढ़. जिले में निम्बाहेड़ा उपखण्ड के ढोरिया चिकित्सालय के पीछे मिली नवजात बालिका को 10 दिन बाद सोमवार को फिट घोषित कर दिया. इसके बाद उसे शिशु गृह मेंं लाया गया. बालिका को मरने के लिए झाडियों में फेंका गया था.
लेकिन समय पर पता चल जाने से उसे चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया.जिससे इसने मौत को मात दे दी.ऐसे में बाल कल्याण समिति ने बालिका का नामकरण विजयलक्ष्मी किया है. बता दें इस बालिका को गोद लेने लिए बाल कल्याण समिति के पास कई फ़ोन आ चुके है.
जानकारी के अनुसार गत 29 मई को ढोरिया के उप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे नवजात बालिका झाड़ियों में पड़ी मिली. जन्म के तीन से चार घण्टे में ही इसका परित्याग हुआ था. एएनएम ने आवाज सुनी तो बालिका को झाड़ियों से निकाला.यह बालिका करीब 10 दिन जिला चिकित्सालय में भर्ती रही.बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश दशोरा ने बताया कि सोमवार को डॉ जयसिंह मीणा ने बच्ची को स्वस्थ्य घोषित कर दिया,जिसके बाद बालिका को चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई और राजकीय शिशु गृह लाया गया.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बालिका ने किया बाल विवाह का विरोध, खुद थाने पहुंच दी जानकारी
बाल कल्याण समिति(child welfare committee ) के अध्यक्ष रमेशचंद्र दशोरा ने आगे बताया कि बालिका को शिशुगृह लाने के बाद उसका नामकरण किया गया. यह मौत को हरा कर वापस लौटी है और लक्ष्मी का रूप है,इसलिए इसका नाम विजयलक्ष्मी रखा गया है. दशोरा ने बताया कि इस बालिका को अपनाने के लिए कई लोगों के फोन आ चुके हैं. इसे गोद लेने के लिए लगातार फोन आए हैं लेकिन नियमानुसार ही इसे गोद देने की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा.
सड़क पर रो रही नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति पहुंचाया गया-
चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना की दूसरी लहर में जहां रात के समय शहर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहता है. सुनसान सड़क पर स्टेशन के पास बालिका रोती हुई दिखी तो एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 16 साल की किशोरी को बाल कल्याण समिति के पुलिस ने पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि किशोरी घरेलू हिंसा की शिकार है और गुजरात की रहने वाली है. बालिका का कोरोना टेस्ट करवाया गया और उसे फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया.
दो ट्रकों में भर कर ले जाए जा रहे 34 गौवंशों को पुलिस ने करवाया मुक्त दो गिरफ्तार-
कपासन पुलिस ने अवैध रूप से दो ट्रकों में भर कर ले जाए जा रहे 34 गोवंशों को मुक्त करवाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.जबकि दोनों चालक ट्रकों को छोड़ भाग निकले.
जानकारी के अनुसार एएसआई नन्दलाल सैनी ने मय जाब्ता नगर के राज्य मार्ग चैराहे पर नाकाबन्दी के दौरान चित्तोड़गढ़ की ओर से आने वाले दो ट्रकों को रुकवाया.लेकिन दोनों ट्रक के चालक ट्रकों को भगा कर ले जाने लगे.जिस पर पुलिस ने पीछा कर ट्रकों को रुकवाया.दोनों ट्रकों के चालक ट्रकों को छोड़ कर भाग छूटे लेकिन उनके दो साथियों को पुलिस ने पकड़ लिए.
ट्रकों की तलाशी में एक ट्रक में 18 बैल व दूसरे में 16 गौवंश भरे हुए थे.पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर गौवंश को मुक्त करवार गौशाला में भिजवा दिया.दोनों पकड़े गए व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त कर पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को क्रमश रेलमगरा थाना अंतर्गत गांव भराई निवासी शंकरलाल अहीर एंव गांव बारू निवासी राजू पुत्र देवीलाल बंजारा के रूप में नामजद किया.