ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : जेल में चला तलाशी अभियान...छुपाकर रखे गए 2 मोबाइल बरामद - चित्तौड़गढ़ जेल तलाशी अभियान

जेल मुख्यालय के आदेश पर रविवार को प्रतापगढ़ टीम की ओर चित्तौड़गढ़ जेल की सघन तलाशी ली गई. उपकरणों की सहायता से ली गई तलाशी में जेल में दो अलग-अलग स्थानों पर छुपाए हुए कीपैड वाले दो मोबाइल बरामद हुए.

Two mobiles found in Chittorgarh jail,  Search operation in Chittorgarh jail
जेल में चला तलाशी अभियान
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:02 AM IST

चित्तौड़गढ़. जेल मुख्यालय के आदेश पर रविवार को प्रतापगढ़ टीम की ओर चित्तौड़गढ़ जेल की सघन तलाशी ली गई. उपकरणों की सहायता से ली गई तलाशी में जेल में दो अलग-अलग स्थानों पर छुपाए हुए कीपैड वाले दो मोबाइल बरामद हुए.

जेल में चला तलाशी अभियान

इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से जब्त रिपोर्ट बना ली गई है. मोबाइल मिलने पर जेल प्रशासन ने चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया. डीजी जेल राजीव दासोत के आदेश पर प्रदेश की जेलों में मोबाइल सहित अन्य निषेध सामग्री की रोकथाम को लेकर ऑपरेशन फ्लैश आउट चलाया जा रहा है. मुख्यालय के आदेश पर अब अलग-अलग जेल में बाहर की टीम से जांच करवाई जा रही है. इसी क्रम में प्रतापगढ़ जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जेल की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची.

इस टीम ने गहनता से चित्तौड़गढ़ जेल परिसर की तलाशी ली. टीम अपने साथ डीप सर्च डिटेक्टर लेकर आई थी. इसकी सहायता से गहनता से जेल परिसर में कोने-कोने की तलाशी ली गई. इस तलाशी में जेल की बैरक संख्या 4 में मोबाइल मिला. इसे बिजली के बोर्ड में छुपाया गया था. वहीं बैरक संख्या 5 के सामने स्थित बने शौचालय में भी मोबाइल मिला. यहां एक दीवार में सुराख बनाकर मोबाइल छिपाया गया था.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, शाह ने बीच में रद्द किया असम दौरा

जेल प्रशासन ने दोनों मोबाइल जब्त कर लिए. तलाशी के दौरान चार्जरनुमा पिनें भी बरामद हुई. जिन्हें भी जब्त कर लिया. इस सम्बंध में जेल प्रशासन ने फर्द रिपोर्ट तैयार कर कोतवाली थाने में जेल प्रशासन की और से रिपोर्ट दी है.

प्रतापगढ़ जिला जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जो बंदी लिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाकर उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

पांच घण्टे से ज्यादा चला तलाशी अभियान

प्रतापगढ़ जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत के नेतृत्व में टीम रविवार को 11.30 बजे चित्तौड़गढ़ जेल पहुंची. यहां चित्तौड़गढ़ जेल उप अधीक्षक डुलेसिंह और टीम के साथ तलाशी अभियान शुरू किया. एक-एक बैरक की गहनता से तलाशी ली गई. यह तलाशी अभियान शाम करीब 5.15 बजे तक चला.

चित्तौड़गढ़. जेल मुख्यालय के आदेश पर रविवार को प्रतापगढ़ टीम की ओर चित्तौड़गढ़ जेल की सघन तलाशी ली गई. उपकरणों की सहायता से ली गई तलाशी में जेल में दो अलग-अलग स्थानों पर छुपाए हुए कीपैड वाले दो मोबाइल बरामद हुए.

जेल में चला तलाशी अभियान

इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से जब्त रिपोर्ट बना ली गई है. मोबाइल मिलने पर जेल प्रशासन ने चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया. डीजी जेल राजीव दासोत के आदेश पर प्रदेश की जेलों में मोबाइल सहित अन्य निषेध सामग्री की रोकथाम को लेकर ऑपरेशन फ्लैश आउट चलाया जा रहा है. मुख्यालय के आदेश पर अब अलग-अलग जेल में बाहर की टीम से जांच करवाई जा रही है. इसी क्रम में प्रतापगढ़ जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जेल की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची.

इस टीम ने गहनता से चित्तौड़गढ़ जेल परिसर की तलाशी ली. टीम अपने साथ डीप सर्च डिटेक्टर लेकर आई थी. इसकी सहायता से गहनता से जेल परिसर में कोने-कोने की तलाशी ली गई. इस तलाशी में जेल की बैरक संख्या 4 में मोबाइल मिला. इसे बिजली के बोर्ड में छुपाया गया था. वहीं बैरक संख्या 5 के सामने स्थित बने शौचालय में भी मोबाइल मिला. यहां एक दीवार में सुराख बनाकर मोबाइल छिपाया गया था.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, शाह ने बीच में रद्द किया असम दौरा

जेल प्रशासन ने दोनों मोबाइल जब्त कर लिए. तलाशी के दौरान चार्जरनुमा पिनें भी बरामद हुई. जिन्हें भी जब्त कर लिया. इस सम्बंध में जेल प्रशासन ने फर्द रिपोर्ट तैयार कर कोतवाली थाने में जेल प्रशासन की और से रिपोर्ट दी है.

प्रतापगढ़ जिला जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जो बंदी लिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाकर उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

पांच घण्टे से ज्यादा चला तलाशी अभियान

प्रतापगढ़ जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत के नेतृत्व में टीम रविवार को 11.30 बजे चित्तौड़गढ़ जेल पहुंची. यहां चित्तौड़गढ़ जेल उप अधीक्षक डुलेसिंह और टीम के साथ तलाशी अभियान शुरू किया. एक-एक बैरक की गहनता से तलाशी ली गई. यह तलाशी अभियान शाम करीब 5.15 बजे तक चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.