ETV Bharat / state

Chittorgarh Police Big Action : पंजाब के दो हार्डकोर अपराधी दो पिस्टल के साथ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दबोचे गए... - Crime in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने नीमच मार्ग पर गुरुवार को नाकाबंदी कर (Chittorgarh Police Big Action) बाइक सवार पंजाब के दो युवकों को पकड़ा. उनके कब्जे में दो पिस्टल पाई गई, जिन्हें जब्त कर लिया गया. पंजाब पुलिस से इनका आपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया तो पुलिस भी हैरान रह गई. दोनों ही हार्डकोर अपराधी निकले. पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया है.

Criminals of Punjab Caught in Chittorgarh
पंजाब के दो हार्डकोर अपराधी पकड़े गए
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:34 PM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के दो हार्डकोर अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा. वहीं, पुलिस पकड़े गए हथियारों के संबंध में पूछताछ कर सप्लायर तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत निंबाहेड़ा पुलिस को सफलता मिली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के अनुसार गुप्त सूचना पर निंबाहेड़ा पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सूरज कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल अमित कुमार, रतन सिंह, ज्ञान प्रकाश, सरिया राम की टीम ने नीमच हाईवे रोड जलिया फाटक पर नाकाबंदी की.

इस दौरान नीमच की ओर से आते ही बाइक सवार को रोकने का प्रयास (Crime in Chittorgarh) किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेरा डालकर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में इनके नाम मंडली जिला नवा शहर पंजाब निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और जालंधर जिले के संदीप सिंह उर्फ रिक्की सिख के रूप में सामने आए. तलाशी लेने पर उनके पास दो पिस्टल और दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस निकले, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों का पंजाब से आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया तो पता चला कि हरप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या और प्राणघातक हमले सहित विभिन्न धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं.

पढ़ें : Rajasthan Big News : भीलवाड़ा में PFI के पूर्व पदाधिकारी को जेल, मोबाइल फोन में पाकिस्तानी कोड से जुड़े नंबर मिले

वहीं, संदीप सिंह के खिलाफ प्राणघातक हमले सहित (Punjab Hardcore Criminals Caught in Rajasthan) अलग-अलग धाराओं में दो प्रकरण दर्ज होना सामने आया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों को रिमांड पर लेकर हथियार कहां से लाए गए और इनका मकसद क्या था ? इसका पता लगाया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के दो हार्डकोर अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा. वहीं, पुलिस पकड़े गए हथियारों के संबंध में पूछताछ कर सप्लायर तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत निंबाहेड़ा पुलिस को सफलता मिली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के अनुसार गुप्त सूचना पर निंबाहेड़ा पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सूरज कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल अमित कुमार, रतन सिंह, ज्ञान प्रकाश, सरिया राम की टीम ने नीमच हाईवे रोड जलिया फाटक पर नाकाबंदी की.

इस दौरान नीमच की ओर से आते ही बाइक सवार को रोकने का प्रयास (Crime in Chittorgarh) किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेरा डालकर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में इनके नाम मंडली जिला नवा शहर पंजाब निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और जालंधर जिले के संदीप सिंह उर्फ रिक्की सिख के रूप में सामने आए. तलाशी लेने पर उनके पास दो पिस्टल और दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस निकले, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों का पंजाब से आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया तो पता चला कि हरप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या और प्राणघातक हमले सहित विभिन्न धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं.

पढ़ें : Rajasthan Big News : भीलवाड़ा में PFI के पूर्व पदाधिकारी को जेल, मोबाइल फोन में पाकिस्तानी कोड से जुड़े नंबर मिले

वहीं, संदीप सिंह के खिलाफ प्राणघातक हमले सहित (Punjab Hardcore Criminals Caught in Rajasthan) अलग-अलग धाराओं में दो प्रकरण दर्ज होना सामने आया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों को रिमांड पर लेकर हथियार कहां से लाए गए और इनका मकसद क्या था ? इसका पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.