ETV Bharat / state

कोटा से घूमने आए बीटेक के 2 छात्र कुंड में डूबे, तलाश जारी - बीटेक के 2 छात्र कुंड में डूबे

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में पाड़ाझर झरना स्थित कुंड में नहाने गए बीटेक के दो छात्र डूब गए. सभी कोटा से यहां घूमने आए थे.

Two students drown in Padajhar waterfall
Two students drown in Padajhar waterfall
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 6:16 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कोटा से घूमने आए 2 छात्र पाड़ाझर झरना स्थित कुंड में डूब गए. पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. बूंदी से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. उपखंड अधिकारी दीपक खटाना और पुलिस उप अधीक्षक प्रभु लाल कुमावत भी मौके पर पहुंचे. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरटीयू कोटा से छात्रों का एक दल पाड़ाझर झरने पर घूमने के लिए आया था.

उन्होंने बताया कि सीकर निवासी लक्ष्य अग्रवाल और झुंझुनू निवासी सौरव सिहाग झरने पर थे. इस दौरान लक्ष्य अग्रवाल कुंड में नहाने उतर गया और गहराई में चला गया. उसने कमर में रस्सी बांध रखी थी, लेकिन दूसरी ओर से खींचने के दौरान रस्सी टूट गई और रस्सी के साथ सौरव सिहाग भी कुंड में जा गिरा. एकाएक इस घटना से छात्रों में खलबली मच गई और तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया.

इसे भी पढ़ें - Jaipur: तलाब में नहाने उतरे 5 छात्र डूबे, 2 की मौत...3 सुरक्षित निकाले गए

उनकी तलाश के लिए बूंदी से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. फिलहाल दोनों की तलाश जारी है. लोगों का कहना था कि यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उसी का नतीजा है कि हर वर्ष कोई न कोई हादसे का शिकार हो जाता है. गत वर्ष भी कोटा से आए एक जूनियर इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई थी. लोगों ने प्रशासन से पाड़ाझर झरने पर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने के साथ यहां गार्ड की व्यवस्था करने की मांग की है, जिससे लोगों को हादसे का शिकार होने से बचाया जा सके.

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कोटा से घूमने आए 2 छात्र पाड़ाझर झरना स्थित कुंड में डूब गए. पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. बूंदी से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. उपखंड अधिकारी दीपक खटाना और पुलिस उप अधीक्षक प्रभु लाल कुमावत भी मौके पर पहुंचे. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरटीयू कोटा से छात्रों का एक दल पाड़ाझर झरने पर घूमने के लिए आया था.

उन्होंने बताया कि सीकर निवासी लक्ष्य अग्रवाल और झुंझुनू निवासी सौरव सिहाग झरने पर थे. इस दौरान लक्ष्य अग्रवाल कुंड में नहाने उतर गया और गहराई में चला गया. उसने कमर में रस्सी बांध रखी थी, लेकिन दूसरी ओर से खींचने के दौरान रस्सी टूट गई और रस्सी के साथ सौरव सिहाग भी कुंड में जा गिरा. एकाएक इस घटना से छात्रों में खलबली मच गई और तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया.

इसे भी पढ़ें - Jaipur: तलाब में नहाने उतरे 5 छात्र डूबे, 2 की मौत...3 सुरक्षित निकाले गए

उनकी तलाश के लिए बूंदी से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. फिलहाल दोनों की तलाश जारी है. लोगों का कहना था कि यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उसी का नतीजा है कि हर वर्ष कोई न कोई हादसे का शिकार हो जाता है. गत वर्ष भी कोटा से आए एक जूनियर इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई थी. लोगों ने प्रशासन से पाड़ाझर झरने पर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने के साथ यहां गार्ड की व्यवस्था करने की मांग की है, जिससे लोगों को हादसे का शिकार होने से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.