चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से डेढ़ क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में निम्बाहेड़ा सदर थनाधिकारी फूलचंद टेलर ने मंगलवार को सरहद मेडीखेडी गांव में अरनोदा रोड पर सर्कल गश्त कर रही थी. इस दौरान पेमदिया खेडा-अरनोदा की तरफ से एक बोलरो पिकअप आई, जिसको रोका गया.
पढ़ें- मोदी सरकार ने मजबूरी में लिया फ्री वैक्सीनेशन का निर्णय : डोटासरा
पिकअप में चालक जोधपुर जिले थोब गांव निवासी चेनाराम जाट और इसके पास बैठे सोहनराम जाट को पकड़ा. पुलिस ने तलाशी ली, तो पिकअप में 9 प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध डोडा चूरा कब्जे में लेकर वजन कराया. पिकअप से पुलिस ने 148 किलो 600 ग्राम मय बारदान के निकला. पुलिस ने डोडा चूरा और पिकअप को जब्त किया. साथ ही आरोपित चेनाराम और सोहनराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपितों से जब्त शुदा अवैध डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है.