चित्तौड़गढ़. डीएसटी टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी (truck full of khair wood seized in Chittorgarh) से भरे ट्रक को जब्त किया है. 11635 किलो अवैध खैल को बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
उप महानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जिले में अवैध तरीके से वन्य उपज का व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम मंगलवार को कार्रवाई की. इसमें जरिए मुखबीर सूचना मिली की डूंगला से चित्तौड़गढ़ की तरफ एक ट्रक खैर की लकड़ी से भरा हुआ आ रहा है. सूचना पर कार्रवाई के लिए एएसपी हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणावत के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने थानाधिकारी डूंगला को सूचित कर थाने के सामने नाकाबंदी शुरू की गई.
सूचना के मुताबिक एक हरियाणा नंबर ट्रक हरियाणा डूंगला की तरफ आता हुआ दिखाई दिया. इसमें तीन व्यक्ति सवार थे. ट्रक चालक ने पुलिस जाब्ते को देखकर ट्रक रोक कर घुमाने का प्रयास किया. जिसके बाद जिला स्पेशल टीम ने रोक कर पकड़ लिया. ट्रक से चालक शौकत अली निवासी जिला अलवर, खलासी कय्यूम और रफीक खान निवासी जिला चित्तौड़गढ़ बैठे मिले.
पुलिस ने ट्रक पर लगे हुए तिरपाल को हटा कर देखा तो अंदर खैर की गीली लकड़ी के गट्टे भरे हुए थे. तीनों व्यक्तियों के पास खैर की लकड़ी को परिवहन करने से संबंधित टीपी या वैध अनुज्ञा पत्र नहीं था. इस पर पुलिस ने खैर की लकड़ी का वजन किया गया तो कुल वजन 11635 किलोग्राम हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में डूंगला थाने में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.