चित्तौड़गढ़. जिले के बड़ी सादड़ी उपखण्ड में गत दिनों हुए विवाहिता के आत्महत्या के मामले में उपजा आक्रोश सोमवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस संघर्ष में जम कर लाठी, डंडे और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ. इस जंग में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इसके बाद इन्हें पहले बड़ी सादड़ी चिकित्सालय में ले जाया गया. जहां स्थिति उनकी गंभीर होने पर उदयपुर रैफर कर दिया गया. फिलहाल इस घटना को लेकर बड़ी सादड़ी थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार गत 10 दिसम्बर 2020 को पीड़ित पक्ष ने बड़ी सादड़ी पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि उसकी पत्नी ने 8 दिसम्बर को फांसी का फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली. और उसके एक शख्स के साथ अवैध संबंध थे, जिसने उसे आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया. इसके बाद आरोपी घटना के दिन से फरार हो गया. रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपी ने उसकी मृतक पत्नी के साथ यौन शोषण किया और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां देता था.
पढ़े. बड़ी खबर: गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 IPS और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची
मौत के बाद जब वे अंतिम संस्कार करने गए तब मृतका का मोबाईल भी चुरा लिया गया था. इस पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू क दी थी. वहीं घटना के बाद से फरार चल रहा आरोपी रविवार रात को देखा गया. इस दौरान इसे कस्बे में घूमते देख पीड़ित पक्ष आक्रोशित हो गया. अगली ही सुबह दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पीड़ित पक्ष के कई लोगों को गम्भीर चोटें आई.
यह भी पढ़े. मुख्यमंत्री ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा...ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे तीन करोड़ रुपए
सूचना के बाद आई पुलिस ने इन्हें तत्काल बड़ी सादड़ी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर तीनों को उदयपुर के लिए रैफर किया है. फिलहाल इस मामले में बड़ी सादड़ी थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.