ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत

चित्तौड़गढ़ के मीठाराम जी का खेड़ा में शुक्रवार अल सुबह करीब 3 बजे गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया. जिसमें मकान के कमरे की छत की पट्टियां टूट कर गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई और 4 अन्य घायल हो गए. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया है.

cylinder accident in Chittorgarh, gas cylinder burst in Chittorgarh
गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:18 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के सदर थाना अंतर्गत प्रताप नगर के मीठाराम जी का खेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 3 बजे के करीब गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हुआ. जिसमें एक मकान के कमरे की छत की पट्टियां टूट कर गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट

घायलों को उपचार के लिए जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से चारों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया. वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा, कोतवाली थाना और सदर थाना पुलिस के साथ नगर परिषद की दो दमकल भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार अल सवेरे करीब 3 बजे सदर थाना अंतर्गत प्रतापनगर क्षेत्र के मीठारामजी का खेड़ा में गुरुद्वारा के समीप अचानक से एक मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस हादसे के बाद मकान के एक कमरे की छत की पट्टियां भी नीचे गिर गिर जाने से कमरे में सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों में से तीन लोगों पुरुषोत्तम भांबी के साथ उसकी माता सजनी बाई और पत्नी जमुना देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- हिमांशु की हत्या के तुरंत बाद शव की फेंक आया था हत्यारा, परिजनों के साथ करने लगा तलाश

वहीं जयदीप, भूमि, उमेश और सूरज गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस में जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर चारों की हालत अति गंभीर होने के कारण उन्हें चिकित्सकों ने उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया. वहीं इस भीषण हादसे की सुचना आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन केंद्र को दी. सूचना मिलने पर सदर और कोतवाली थाना पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. इसके साथ ही नगर परिषद की दो दमकल भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के सदर थाना अंतर्गत प्रताप नगर के मीठाराम जी का खेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 3 बजे के करीब गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हुआ. जिसमें एक मकान के कमरे की छत की पट्टियां टूट कर गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट

घायलों को उपचार के लिए जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से चारों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया. वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा, कोतवाली थाना और सदर थाना पुलिस के साथ नगर परिषद की दो दमकल भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार अल सवेरे करीब 3 बजे सदर थाना अंतर्गत प्रतापनगर क्षेत्र के मीठारामजी का खेड़ा में गुरुद्वारा के समीप अचानक से एक मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस हादसे के बाद मकान के एक कमरे की छत की पट्टियां भी नीचे गिर गिर जाने से कमरे में सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों में से तीन लोगों पुरुषोत्तम भांबी के साथ उसकी माता सजनी बाई और पत्नी जमुना देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- हिमांशु की हत्या के तुरंत बाद शव की फेंक आया था हत्यारा, परिजनों के साथ करने लगा तलाश

वहीं जयदीप, भूमि, उमेश और सूरज गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस में जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर चारों की हालत अति गंभीर होने के कारण उन्हें चिकित्सकों ने उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया. वहीं इस भीषण हादसे की सुचना आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन केंद्र को दी. सूचना मिलने पर सदर और कोतवाली थाना पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. इसके साथ ही नगर परिषद की दो दमकल भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया.

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.