चित्तौड़गढ़. जिले में चित्तौड़गढ़-नीमच रेल खंड पर निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा (goods train derailed near Nimbahera station) टल गया. मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे (goods train derailed near Nimbahera station) उतर गए. बताया जा रहा है कि निम्बाहेड़ा उपखण्ड में स्थित जेके सीमेंट प्लांट से इस मालगाड़ी में सीमेंट का लदान किया गया था. सीमेंट लदान के बाद मध्यप्रदेश जाने के लिए मालगाड़ी रवाना हुई थी. इस बीच निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हो गया. तेज आवाज के साथ मालगाड़ी रुक गई. मामले की जानकारी मालगाड़ी के स्टाफ ने स्टेशन पर दी.
इस पर स्टेशन मास्टर सहित अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे और रतलाम उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. यह हादसा सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच हुआ है. हादसे के बाद चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहने वाली दुर्घटना राहत ट्रेन को मौके पर भेजने के लिए सायरन बजा.
सायरन की आवाज सुनकर चित्तौड़गढ़ स्टेशन व आस-पास के क्षेत्र के लोग किसी दुर्घटना की आशंका से आशंकित हो उठे. दुर्घटना राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया. साथ ही आरपीएफ थानाधिकारी सुरेंद्र चौधरी, जीआरपी थानाधिकारी दिलीपसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किस कारण से हुआ है. इस मामले में रेलवे ने जांच शुरू कर दी है. वहीं नीचे उतरे मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.