चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर कमरे में रखी अलमारियों की तलाशी लेकर नकदी और आभूषण चुराकर ले गए. वारदात के दौरान चोरों ने परिवार के सदस्यों और किराएदार के कमरों को बाहर से बंद कर दिया था. वारदात के बाद चोर मौके से भाग छुटे.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार के अनुसार शहर के गांधीनगर सेक्टर 2 में चोरों ने 90 हजार रुपए की नकदी के अलावा सोने और चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया है.
पढ़ें-केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत
गांधीनगर सेक्टर-2 निवासी शैलेश व्यास के घर में गुरुवार रात को करीब 2 बजे चार अज्ञात चोर घुसे थे. चोर मकान में पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे. यहां एक कमरे में दो अलमारी रखी थी, जिसे चोरों ने तोड़कर तलाशी ली.
चोर अलमारी में रखे नगदी, सोने के टॉप्स और चांदी के पायजेब की जोड़ी पर हाथ साफ कर गए. इसी मकान में रहने वाले किराएदार कल्पेश को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने मकान के बाहर आना चाहा, लेकिन चोरों ने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था.
इस दौरान कल्पेश चिल्लाया, तो पड़ोसी भी जाग गए. पड़ोसियों ने चार अज्ञात लोगों को भागते देखा. पड़ोसियों ने मकान मालिक और किराएदार का दरवाजेा खोल बाहर निकाला. मौके पर शहर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची, तब तक चोर अपना काम कर चुके थे. घटना को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है और अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें- विधायक दल की बैठक में बोले CM गहलोत, विस सत्र में लाएंगे विश्वासमत प्रस्ताव
वहीं परिवार जनों का कहना था कि अज्ञात चोर पत्थर और अन्य औजारों से लैस होकर आए थे. मकान की बाउंड्री पर पत्थर भी रख लिए. अगर कोई परिवार जन बाहर आता तो उनके जान से भी खतरा था.