ETV Bharat / state

Theft in Chittorgarh: बदमाशों ने सूने मकान से डेढ़ लाख की नगदी और दो लाख के जेवर उड़ाए - Thieves stolen 2 lakhs rupees and jewellery from House in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में बदमाशों ने बुधवार रात सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम (Theft in Chittorgarh) दिया. परिवार के लोग रिश्तेदार के घर गए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in Chittorgarh
सूने मकान को बदमाशों ने बनाया निशाना
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के साड़स थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए की नगदी और लगभग 2 लाख रुपए के जेवर पार कर दिए. वारदात के दौरान परिवार के लोग बुधवार को अपने रिश्तेदार के घर गए थे. गुरुवार सुबह जब वह लौटे तो उनके होश उड़ गए.

मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. साड़ास थाना प्रभारी गोकुल डांगी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट जावलियों का खेड़ा गांव निवासी प्रकाश हवलदार ने दी है. रिपोर्ट में उसने बताया है कि रिश्तेदारी में मौत होने के कारण वह अपनी दादी को छोड़ कर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रावतभाटा गया था. गुरुवार सुबह जब वह लौटा तो उसने देखा कि घर के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ है. उसने जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा था. आलमारी के लॉकर से डेढ़ लाख रुपए की (Thieves stolen money and jewellery from house ) नगदी, 3 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवर गायब थे.

पढ़ें. Rajasthan: जयपुर में अपार्टमेंट के बाहर पार्क एमएलए की लग्जरी कार चोरी!

रिपोर्ट के अनुसार घर पर दादी अकेली थीं. ऐसे में रात्रि को वह भी पड़ोसी के घर चली गईं. इस कारण रात्रि में मकान पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी जानकार का हाथ होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले के साड़स थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए की नगदी और लगभग 2 लाख रुपए के जेवर पार कर दिए. वारदात के दौरान परिवार के लोग बुधवार को अपने रिश्तेदार के घर गए थे. गुरुवार सुबह जब वह लौटे तो उनके होश उड़ गए.

मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. साड़ास थाना प्रभारी गोकुल डांगी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट जावलियों का खेड़ा गांव निवासी प्रकाश हवलदार ने दी है. रिपोर्ट में उसने बताया है कि रिश्तेदारी में मौत होने के कारण वह अपनी दादी को छोड़ कर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रावतभाटा गया था. गुरुवार सुबह जब वह लौटा तो उसने देखा कि घर के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ है. उसने जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा था. आलमारी के लॉकर से डेढ़ लाख रुपए की (Thieves stolen money and jewellery from house ) नगदी, 3 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवर गायब थे.

पढ़ें. Rajasthan: जयपुर में अपार्टमेंट के बाहर पार्क एमएलए की लग्जरी कार चोरी!

रिपोर्ट के अनुसार घर पर दादी अकेली थीं. ऐसे में रात्रि को वह भी पड़ोसी के घर चली गईं. इस कारण रात्रि में मकान पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी जानकार का हाथ होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.