चित्तौड़गढ़. शंभुपुरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर मौके से नकदी सहित सोने-चांदी के करीब ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवरात उड़ा ले गए. हैरत की बात यह है कि आधी रात को जब मकान मालिक की नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा था और सारा सामान यहां-वहां बिखरा पड़ा था. इसके बाद उक्त घटना की सूचना शंभूपुरा थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौका पहुंची.
दरअसल, चोरी ये वारदात मायरा गांव की है. कैलाश चंद्र पुत्र तुलसी डांगी के घर पर कोई धार्मिक आयोजन होने वाला था और उसी की तैयारियां चल रही थी. वहीं, थकावट होने पर कैलाश की आंख लग गई. इस दौरान उसके परिजन भी सो रहे थे. ऐसे में सबको सोता देख मंगलवार देर रात बदमाश मकान में घुस गए और दो कमरों का ताला तोड़कर नकदी और गहने चुरा ले गए.
इसे भी पढ़ें - Dholpur Police in Action: धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी बदमाश, आरोपियों के पास अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
बुधवार तड़के करीब 3 बजे अचानक कैलाश की नींद खुली तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. दोनों ही कमरों के ताले टूटे थे. वहीं, तिजोरी का लॉक भी टूटा मिला. जबकि दूसरे कमरे की तीनों पेटियां गायब थी. गृहस्वामी कैलाश ने बताया कि एक कमरे की तिजोरी में लगभग 65000 नकदी रखी थी. जबकि दूसरे कमरे की तीन पेटियों में 25000 की नकदी के साथ करीब 160000 के सोने-चांदी के जेवर पड़े थे. धार्मिक आयोजन के लिए उसने घर पर ही कैश और जेवर रख दिए थे.
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उक्त मामले में थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, थाना क्षेत्र के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा आदतन अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है.