चित्तौड़गढ़. जिले में बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान फूलचंद धाकड़ को मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखा कर बंधक बना लिया. उसके बाद चोर 10 तोला वजनी सोने के और 1 किलो वजनी चांदी के आभूषण लूट ले गए. मामले की सूचना मिलने पर बड़ीसादड़ी थाना पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की लेकिन, पता नहीं चल पाया.
जानकारी के अनुसार बड़ीसादड़ी के पूर्व प्रधान फूलचंद धाकड़ लक्ष्मीपुरा गांव के रहने वाले हैं. सोमवार रात कुछ 4-5 बदमाश उनके मकान में पीछे खिड़की और रोशनदान के सहारे छत पर चले गए और बाद में मकान में घुस गए.
जिस कमरे में फूलचंद धाकड़ सो रहे थे, उसका दरवाजा खुला होकर टीवी चल रही थी. बदमाशों ने पहले तो फूलचंद धाकड़ के बेटे और अन्य रिश्तेदार के कमरे बाहर से बंद कर दिये. बाद में पूर्व प्रधान फूलचंद धाकड़ के कमरे में घुस गए और तलाशी ली.
पढ़ेंः भरतपुर कृषि मंडी में ड्रोन से रखी जा रही नजर, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन
आहट सुन कर फूलचंद की नींद खुली गई तो बदमाशों ने धाकड़ के साथ मारपीट कर दी. बाद में पिस्तौल तान कर हाथ पैर बांध दिए और नीचे गिरा दिया. बदमाश यहां से 10 तोला वजनी सोने के आभूषण वह 1 किलो वजनी चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए. कुछ देर तक आहट नहीं हुई तो फूलचंद धाकड़ ने मुंह से अपने हाथों की रस्सी को खोला. बाद में अपने पुत्र को बाहर निकाला और घटना की जानकारी दी.
पढ़ेंः लॉकडाउन की पालना ना करने वालों पर पुलिस बरत रही सख्ती
इस संबंध में रात को ही पुलिस को सूचित कर दिया था. इस पर बड़ीसादड़ी थाने का जाब्ता मौके पर पहुंच गया. वहीं कई ग्रामीण भी एकत्रित हो गए पुलिस ने रात को ही बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन, पता नहीं चल पाया.
घटना की सूचना पर बड़ीसादड़ी पुलिस उप अधीक्षक मुकेश सोनी, थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने भी मौका मुआयना किया. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी में सामने आया कि बदमाश हथियारों से लैस होकर आए थे, इनके पास पिस्तौल के अलावा लोहे के पाइप आदि हथियार थे.