चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार कस्बे में एक ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी कर चोर गहने चुराकर ले गए. चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. ताकि उनकी पहचान उजागर न हो सके. दुकान में आर्टीफीशियल ज्वैलरी यानी नकली गहने भी रखे थे, लेकिन चोरों ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया. जबकि दुकान में रखे असली आभूषणों को वे समेटकर ले गए.
फिलहाल इस मामले में पुलिस तक कोई शिकायत नहीं पहुंची. दरअसल, गंगरार निवासी रमेश सोनी कस्बे में स्थित अपनी ज्वेलरी शॉप बंद कर रात को जल्द ही घर निकल गया. जिसके बाद रविवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो सामान अस्त-व्यस्त देखकर उसके होश उड़ गए. हालांकि दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, लेकिन चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कैमरे तोड़ दिए थे और दुकान में रखे सीसीटीवी कैमरे के बॉक्स को भी ले गए थे, जिसके चलते घटना के फुटेज नहीं मिले.
हैरत की बात ये है कि आर्टिफिशियल जेवर सही सलामत मिले जबकि उनके पास रखे चांदी के ऑरिजिनल छत्र और अन्य आभूषण गायब मिले. मतलब साफ है कि चोरों को ये पता था कि ऑरिजिनल आभूषण कहां रखे हुए हैं.
चोरी किए गए आभूषणों की कीमत 25-30 लाख रुपए बताई जा रहीं है. वहीं, पिछले साल भी इसी दुकान में अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात की थी. मामले में पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई. पहले की वारदात के नतीजे को देखते हुए पीड़ित व्यवसाई रमेश सोनी इस वारदात के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराने से कतरा रहा है.