चित्तौड़गढ़. दिनदहाड़े मकान से 22 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी के मामले में (Chittorgarh Jewellery Theft Case) चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने फरियादी के बड़े भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार बाहेतियों की गली में नवल किशोर पुत्र शंभू लाल सोनी के पुश्तैनी मकान से बदमाश 33 किलो 800 ग्राम चांदी और डेढ़ तोला सोने के आभूषण निकाल ले गए थे. इतनी भीड़-भाड़ भरे इलाके से दिनदहाड़े लाखों की चोरी को (Crime in Chittorgarh) पुलिस ने भी एक चुनौती माना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह संधु के नेतृत्व में पड़ताल शुरू की गई.
इस मामले में दयाशंकर की दी गई रिपोर्ट के अनुसार शहर के सुनसान इलाके में उसका मकान होने से उसने सोने और चांदी के जेवर का रॉ मटेरियल अपने पुश्तैनी मकान के कमरे में रखे थे. यह देखते हुए पुलिस ने परिवार के लोगों को ही शक के दायरे में लेते हुए फरियादी के बड़े भाई दयाशंकर सोनी से पूछताछ की. पुलिस की कड़ी पूछताछ के आगे दयाशंकर (Younger Brother Arrested in Chittorgarh) ज्यादा टिक नहीं पाया और चोरी की वारदात अंजाम देना कबूल कर लिया.
पूछताछ में उसने बताया कि उसका मसाला चक्की का काम है और बमुश्किल महीने 18 से 20 हजार रुपये की इनकम हो पाती है, जबकि नाडोलिया में उसके मकान का काम भी चल रहा है, जिसमें उसे रुपये की जरूरत पड़ी. इसी कारण उसके मन में लालच आ गया और चाय बनाने के बहाने घर पहुंच कर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी दयाशंकर सोनी की निशानदेही से उसके निर्माणाधीन मकान से चोरी गए करीब 22 लाख रुपये कीमत के 33 किलो 800 ग्राम चांदी और डेढ़ तोला सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए. फिलहाल, आरोपी से वारदात के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें : सीआईडी सीबी ने बरामद किया 3 करोड़ रुपए का गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार
आपको बता दें कि दयाशंकर अपने पुश्तैनी मकान में ही रहता है, जबकि उसका छोटा भाई नवल किशोर नाडोलिया में निवासरत है, जो कि सुनसान इलाका है. इस कारण उसने सोने-चांदी के आभूषण अपने पुश्तैनी मकान की दूसरी मंजिल के एक कमरे में रखे थे. 25 अगस्त को दिनदहाड़े अचानक चोरी की इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई थी और पुलिस ने भी इसे चुनौती के रूप में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी.