चित्तौड़गढ़. आकोला थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. परिवार के लोग गत रात्रि गहरी नींद में थे कि चोर खिड़की के रास्ते मकान में घुस गए और लगभग 5 लाख के जेवर चुरा ले गए. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. चोरी की वारदात गुर्जरों की भागल गांव में होना सामने आया है. गोपी लाल गुर्जर के घर पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. गोपीलाल के अनुसार गत रात्रि पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. जब सुबह महिलाओं ने कमरे की खिड़की टूटी हुई देखी तो घबरा गईं. हल्ला मचने पर परिवार के लोग जग गए. कमरे में देखा, तो सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का लॉक टूटा होने के साथ सारा सामान अस्त-व्यस्त नजर आया.
पढ़ेंः शादियों, त्योहार और भीड़-भाड़ में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार महिलाएं गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि अलमारी में 10000 की नकदी के अलावा करीब 7 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी के गहने रखे थे, जो चोर उड़ा ले गए. गोपीलाल के अनुसार जिस कमरे में चोरी की वारदात हुई, वह मुख्य मार्ग पर स्थित है और खिड़की भी सड़क मार्ग की तरफ खुलती है. चोरों ने खिड़की का पूरा फ्रेम निकाल दिया और कमरे में घुस गए. चोरों ने कमरा बंद करने के बाद वारदात को अंजाम दिया. इसी कारण उनकी गतिविधियों की किसी को भनक नहीं लगी. इस मामले में रिपोर्ट करने के बाद आकोला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी है.