ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पुलिस जाप्ते में शिफ्ट हुआ बैंक, झेलना पड़ा लोगों का भारी विरोध - राजस्थान की खबर

चित्तौड़गढ़ में बैंक शाखा को लोगों के विरोध के बीच अन्य भवन में स्थानांतरित करना पड़ा. इस दौरान पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके लिए गंगरार थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा.

चित्तौड़गढ़ की खबर, chittaurgarh news
पुलिस जाप्ते में शिफ्ट हुआ बैंक
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के निकट आजोलिया का खेड़ा गांव में बैंक शाखा को लोगों के विरोध के बीच अन्य भवन में स्थानांतरित करना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध के चलते पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में बैंक का सारा सामान दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया. गंगरार थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा. पुलिस की समझाइश के बाद कोई भी ग्रामीण बैंक शाखा का विरोध करने मौके पर नहीं आया था. ऐसे में बिना किसी विरोध के बैंक शाखा को स्थानांतरित किया गया.

पढ़ेंः Money Laundering : रॉबर्ड वाड्रा मामले में 21 सितंबर को होगी सुनवाई

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित आजोलिया का खेड़ा गांव में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा काफी लंबे समय से स्थापित है. आजोलिया का खेड़ा के साथ ही आस-पास के गांवों के ग्रामीणों के बैंक खाते यहां होने से बैंकिंग संबंधी कार्य यहीं होते हैं. वहींं, कुछ सालों में निकट ही आजोलिया खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में व्यवसाई और मजदूरों के अलावा आसपास के ग्रामीणों का जुड़ाव भी बढ़ा है. ऐसे में लोगों की मांग को देखते हुए भीलवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक शाखा को इंडस्ट्रियल एरिया के निकट स्थापित करने की तैयारी बैंक प्रबंधन ने की थी. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने गत दिनों इसका विरोध कर दिया.

वहीं, जिला प्रशासन को इससे अवगत भी करवा दिया गया था. इधर, अधिक संख्या में लोगों को फायदा हो इस उद्देश्य से बैंक प्रबंधन नए भवन में इस बैंक शाखा को ले जाना चाह रहा था. बैंक मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार को सारा सामान नए भवन में स्थानांतरित करना था. बैंक प्रबंधन को सूचना मिली कि बैंक शाखा खाली करने का ग्रामीण विरोध कर सकते हैं. इस पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया था. बैंक प्रबंधन को गंगरार थाने भेजा गया. यहां बैंक प्रबंधन ने गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा से बैठ कर समस्या से अवगत करवाया था. इस पर गंगरार थानाधिकारी ने शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया था.

पढ़ेंः राजस्थान हाई कोर्टः लाइब्रेरियन भर्ती के दिव्यांग कोटे में नियुक्ति देने पर रोक

मंगलवार शाम करीब 4 बजे बैंक शाखा से सामग्री खाली करना शुरू करवाया गया. इस दौरान गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस मौके पर सुरक्षा में खड़ी रही. यहां एक-दो ग्रामीण पहुंचे भी जिन्हें पुलिस ने समझाईश की. ऐसे में बिना किसी विरोध के चलते बैंक शाखा को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया. बिना किसी विवाद और विरोध के बैंक शाखा के स्थानांतरित होने पर बैंक के अलावा पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

बैंक प्रबंधन ने बताया कि बैंक शाखा के नए स्थान पर जाने से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा. वहीं, गांव में भी बुजुर्गों को पेंशन आदि सुविधाओं को लेकर व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया है कि बैंक प्रबंधन ने पुलिस जाप्ते की मांग की थी. इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जाब्ता तैनात किया गया है.

चित्तौड़गढ़. शहर के निकट आजोलिया का खेड़ा गांव में बैंक शाखा को लोगों के विरोध के बीच अन्य भवन में स्थानांतरित करना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध के चलते पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में बैंक का सारा सामान दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया. गंगरार थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा. पुलिस की समझाइश के बाद कोई भी ग्रामीण बैंक शाखा का विरोध करने मौके पर नहीं आया था. ऐसे में बिना किसी विरोध के बैंक शाखा को स्थानांतरित किया गया.

पढ़ेंः Money Laundering : रॉबर्ड वाड्रा मामले में 21 सितंबर को होगी सुनवाई

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित आजोलिया का खेड़ा गांव में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा काफी लंबे समय से स्थापित है. आजोलिया का खेड़ा के साथ ही आस-पास के गांवों के ग्रामीणों के बैंक खाते यहां होने से बैंकिंग संबंधी कार्य यहीं होते हैं. वहींं, कुछ सालों में निकट ही आजोलिया खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में व्यवसाई और मजदूरों के अलावा आसपास के ग्रामीणों का जुड़ाव भी बढ़ा है. ऐसे में लोगों की मांग को देखते हुए भीलवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक शाखा को इंडस्ट्रियल एरिया के निकट स्थापित करने की तैयारी बैंक प्रबंधन ने की थी. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने गत दिनों इसका विरोध कर दिया.

वहीं, जिला प्रशासन को इससे अवगत भी करवा दिया गया था. इधर, अधिक संख्या में लोगों को फायदा हो इस उद्देश्य से बैंक प्रबंधन नए भवन में इस बैंक शाखा को ले जाना चाह रहा था. बैंक मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार को सारा सामान नए भवन में स्थानांतरित करना था. बैंक प्रबंधन को सूचना मिली कि बैंक शाखा खाली करने का ग्रामीण विरोध कर सकते हैं. इस पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया था. बैंक प्रबंधन को गंगरार थाने भेजा गया. यहां बैंक प्रबंधन ने गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा से बैठ कर समस्या से अवगत करवाया था. इस पर गंगरार थानाधिकारी ने शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया था.

पढ़ेंः राजस्थान हाई कोर्टः लाइब्रेरियन भर्ती के दिव्यांग कोटे में नियुक्ति देने पर रोक

मंगलवार शाम करीब 4 बजे बैंक शाखा से सामग्री खाली करना शुरू करवाया गया. इस दौरान गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस मौके पर सुरक्षा में खड़ी रही. यहां एक-दो ग्रामीण पहुंचे भी जिन्हें पुलिस ने समझाईश की. ऐसे में बिना किसी विरोध के चलते बैंक शाखा को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया. बिना किसी विवाद और विरोध के बैंक शाखा के स्थानांतरित होने पर बैंक के अलावा पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

बैंक प्रबंधन ने बताया कि बैंक शाखा के नए स्थान पर जाने से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा. वहीं, गांव में भी बुजुर्गों को पेंशन आदि सुविधाओं को लेकर व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया है कि बैंक प्रबंधन ने पुलिस जाप्ते की मांग की थी. इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जाब्ता तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.