चित्तौड़गढ़. राज्य सरकार ने पिछले दिनों एक साथ आधा दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. उनमें चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा भी शामिल थे. उनको राजस्थान राजस्व मंडल भेजते हुए उनके स्थान पर वरिष्ठ अधिकारी ताराचंद मीणा को बतौर जिला कलेक्टर बनाया गया था.
चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मीणा ने रविवार को अवकाश के दिन ही जिला कलेक्टर का पदभार संभालते हुए यह संदेश देने का प्रयास किया कि काम उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. इसके बाद एडीएम रतन कुमार, एडीएम लैंड एक्विजिशन अंबा लाल मीणा सहित प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों ने उनका स्वागत किया. पदभार संभालने के बाद उन्होंने प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय लिया.
पढ़ें- देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा राजसमंद: डॉ. सीपी जोशी
इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से कोरोना को लेकर की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी भाग लिया. आपको बता दें कि कल देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के अधिकारी मीणा चित्तौड़गढ़ पहुंच गए. जिसके बाद वो जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चले गए जहां कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से ली गई वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए. आपको बता दें, मूल रूप से पाली जिले के रहने वाले मीणा बतौर जिला कलेक्टर पहली बार किसी जिले की कमान संभाल रहे हैं. इससे पहले मीणा निदेशक कृषि विभाग थे.