चित्तौड़गढ़. सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव बेगूं पहुंचे. यहां उन्होंने वृत क्षेत्र के थानों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने अपराधों की समीक्षा की और गंभीर प्रवृति के लंबित चल रहे अपराधों के निस्तारण करने के निर्देश दिए.
सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बेगू, पारसोली, भैसरोड़गढ़, जावदा और रावतभाटा के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली. इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक मामलों की समीक्षा कर गंभीर प्रवृत्ति के पेंडिंग पड़े मामलों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में आगामी धार्मिक पर्व को लेकर नगर के गणमान्य की बैठक लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए गए. वहीं, बैठक में बेगूं पुलिस थाने में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और नगरपालिका अध्यक्ष रंजना शर्मा ने बेगूं थाने में परिवादियों के लिए नव निर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया. बाद में उन्होंने सीएलजी और शांति समिति की बैठक ली. इसमें नगर के लोगों ने बेगूं नगर में बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर नियंत्रण करने, नगर में खुले आम बिक रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने और बेगूं के युवा वर्ग को बचाने की मांग की.
इस दौरान बेगूं पुलिस थाने पर बहुत कम पुलिस जाब्ते और संसाधनों की भी मांग उठी. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय, पुलिस उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रशिक्षु डिप्टी अनिल सारण, रावतभाटा थानाधिकारी, भैंसरोडगढ़ थाना अधिकारी जावदा थानाधिकारी और पारसोली थाना अधिकारी बेगूं थाना अधिकारी रतन सिंह आदि उपस्थित रहे.