चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में आत्महत्या जागरूकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर चिकित्सा स्टाफ ने गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती ऐसा घृणित कृत्य करने वाले रोगियों को फूल देकर समझाइश करते हुए जागरूक किया. दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में हर महीने 30 से अधिक आत्महत्या के मामले सामने आते हैं. अधिकांश मामले जहर खाने के आते हैं जिनमें से 95 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है. जिला चिकित्सालय प्रभारी दिनेश वैष्णव व अन्य डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ के साथ आईसीयू में आए 3 आत्महत्या का प्रयास करने वाले रोगियों से मुलाकात कर उनको फूल भेंट कर शपथ दिलाई.
डॉक्टर अनीश जैन ने कहा कि आत्महत्या के कई मामले सामने आते हैं तथा समाज में अधिकतर लोग मानसिक दबाव में आकर या उनके साथ कोई घटना दुर्घटना, प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों को चाहिए कि वे अपना आत्मबल मजबूत रखें.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, सरकार की कार्यप्रणाली पर लगाया प्रश्नचिन्ह
ये भी पढ़ें: जोधपुर मंडल में सानू हमीरा रेल लाइन बनाने में धांधली का मामला, जयपुर से गई रेलवे की विजलेंस टीम
वहीं नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि हर महीने कई प्रकार के मामले सामने आते हैं.उन्होंने कहा कि मानव जीवन मिला है तो उसके लिए कम से कम लोगों को अपने परिवार का साथ देते हुए अच्छे कार्य करने चाहिए.