ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी, पहुंचने लगे खिलाड़ी - चित्तौड़गढ़ खबर

सोमवार को दोपहर बाद प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Minister Udayalal Anjana) के मुख्य अतिथि में इस प्रतियोगिता (badminton competition) का शुभारंभ होगा. जयपुर और कोटा के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा.

राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 6:26 PM IST

चितौड़गढ़. जिले में 65वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. करीब 23 वर्ष बाद छात्र वर्ग में 17 से 19 वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजबानी चित्तौड़गढ़ को मिली है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में और खेल प्रेमियों में उत्साह है.

प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी पहुंचना शुरू हो गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की मेजबानी जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंती कर रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश की बैडमिंटन की 72 टीमों के 350 खिलाड़ी और 150 टीम प्रभारी भाग लेंगे.

इस आयोजन को लेकर औद्योगिक इकाइयों ने भी पूरा सहयोग दिया है. सोमवार को दोपहर बाद प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य अतिथि में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. जयपुर और कोटा के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा. खिलाड़ियों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें निर्धारित आवास स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर में बरोजगार दंडवत : उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों का प्रदर्शन जारी...सड़क पर दंडवत होकर सरकार से लगाई न्याय की गुहार

प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के तीन सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का चयन किया गया है. इनमें जिला क्लब बैडमिंटन कोर्ट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैडमिंटन हॉल और इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी मैदान में यह मैच खेले जाएंगे. प्रतियोगिता के लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर जिला कलक्टर के निर्देशों के अनुरूप तैयारियां की जा रही हैं.

चितौड़गढ़. जिले में 65वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. करीब 23 वर्ष बाद छात्र वर्ग में 17 से 19 वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजबानी चित्तौड़गढ़ को मिली है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में और खेल प्रेमियों में उत्साह है.

प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी पहुंचना शुरू हो गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की मेजबानी जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंती कर रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश की बैडमिंटन की 72 टीमों के 350 खिलाड़ी और 150 टीम प्रभारी भाग लेंगे.

इस आयोजन को लेकर औद्योगिक इकाइयों ने भी पूरा सहयोग दिया है. सोमवार को दोपहर बाद प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य अतिथि में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. जयपुर और कोटा के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा. खिलाड़ियों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें निर्धारित आवास स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर में बरोजगार दंडवत : उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों का प्रदर्शन जारी...सड़क पर दंडवत होकर सरकार से लगाई न्याय की गुहार

प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के तीन सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का चयन किया गया है. इनमें जिला क्लब बैडमिंटन कोर्ट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैडमिंटन हॉल और इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी मैदान में यह मैच खेले जाएंगे. प्रतियोगिता के लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर जिला कलक्टर के निर्देशों के अनुरूप तैयारियां की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.